Shefali Jariwala Death: मुंबई में शनिवार को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। पार्क की खुली जगह में अपने प्यारे पेट डॉग सिम्बा को साथ लेकर पराग बेहद दुखी और टूटे हुए नजर आए। चेहरा पर गहरा शोक, आँसूओं और थके किस्म के चेहरे से उन्होंने अपने प्रिय साथी को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन गम का असर उनके व्यवहार से साफ झलक रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ संवेदनशील वीडियो
बताते चले कि, शेफाली के निधन के बाद पराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पराग हाथ में अपनी पत्नी की तस्वीर पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर अपार दर्द और हृदयहीन खो जाने का अहसास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। आसपास खड़ी एंबुलेंस भी देखा जा सकता है, जो हालात की गंभीरता की गवाही दे रही है।
42 की उम्र में हार्ट अटैक से एक्ट्रेस का निधन
शेफाली जरीवाला 2000 के दशक के शुरुआती दौर में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ के जरिए खास पहचान बनाने वाली छठीं कलाकार थीं। शुक्रवार को मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उन्हें लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद मृत घोषित कर दिया। मात्र 42 वर्ष की आयु में उनके अचानक निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि बॉलीवुड और टीवी की दुनिया समेत उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचा।
कोपर अस्पताल में प्रारंभ हुआ फॉरेंसिक परीक्षण
शेफाली का शव कोपर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। प्रारंभिक क्लियरेंस के बाद ही मौत की असली वजह उजागर हो पाएगी—चाहे वो हार्ट अटैक हो या कोई अन्य वजह। पूरे मामले की जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा रात से घर स्थल पर चल रही है ताकि किसी भी तरह के संदिग्ध पहलू को गंभीरता से लिया जा सके।
पति पराग सहित चार प्रमुख साक्ष्यों के बयान दर्ज
पुलिस ने पराग त्यागी के अलावा तीन अन्य करीबी सहयोगियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम दोनों ही घर में मौजूद थे, रात भर घटना स्थल पर काम करते रहे। परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है ताकि मौत की सच्चाई सामने आ सके।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही करेगा अंतिम फैसला
शेफाली की मौत को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। मेडिकल जाँच की रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि कहीं कोई बाहरी हस्तक्षेप तो नहीं था। पुलिस ने किसी भी संभावित संदिग्ध परिस्थिति की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया है। कुशल फॉरेंसिक टीम और पुलिस सावधानता से इस मामले की तह तक जाने को प्रतिबद्ध हैं।
सोशल मीडिया पर शोक सभा
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने गहराई से संवेदना व्यक्त की है। ‘कांटा लगा’ जैसे वायरल म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुई शेफाली ने अपनी मौलिक अभिनय शैली से लाखों दिलों को छुआ था। उनके निधन से जुड़े ट्वीट, इंस्टा वॉइस में शोक व्यक्त करते हुए लोग लिख रहे हैं—“कल तक हँसती-खेलती थीं, आज ये खबर सुनकर विश्वास ही नहीं हो रहा।”
शेफाली जरीवाला के निधन के कारण अब तक अस्पष्ट हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस-फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। इस कठिन समय में उनके परिवार, खासकर पति पराग त्यागी, को सोशल मीडिया और पूरी दुनिया की संवेदनाएँ उनके साथ हैं।