Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से बड़ा झटका लगा है कार्डियक अरेस्ट से शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई स्तब्ध है।साल 2002 में म्यूजिक चैनल्स पर एक ऐसा गाना आया जो देखते ही देखते कम समय में लोगों की जुबान पर छा गया इस गाने ना सिर्फ युवाओं के दिलों की धड़कनों को बढ़ाया बल्कि पूरे देश में इस गाने से पॉप कल्चर का ट्रेंड तेजी से बदल गया।इस गाने के बोल थे कांटा लगा और गाने में एक्ट्रेस थी शेफाली जरीवाला उनको इस गाने से तेजी से लोकप्रियता हासिल हुई और शेफाली जरीवाला घर-घर में पहचानी जाने लगी।
Read More: Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत पर सस्पेंस! कार्डियक अरेस्ट नहीं, मौत का कारण कुछ और?
शेफाली का बोल्डनेस, स्टाइल और कॉन्फिडेंस वाला लुक
शेफाली जरीवाली की बोल्डनेस, स्टाइल और कॉन्फिडेंस ने उस दौर में लड़कियों को एक नया एटीट्यूड दिया जो पहले कम ही देखने को मिलता था।गाने में शेफाली का डेनिम मिनी स्कर्ट, क्रॉप टॉप, हेयर बैंड और खुले बालों वाला अंदाज देखते ही देखते 20-22 साल की लड़कियों का फेवरेट लुक बन गया।कांटा लगा सिर्फ एक गाना नहीं था, वो एक ट्रेंडसेटर बन गया चाहे वो कॉलेज हो या कोई पार्टी, हर जगह लड़कियां शेफाली वाला लुक कॉपी करती दिखती थीं। गाने में उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस आज भी उस दौर की सबसे बोल्ड और फेमस इमेज में गिना जाता है।
अचानक से कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत
हालांकि, बड़े दुख के साथ आज इस खबर में हमको कहना पड़ रहा है कि,शेफाली अब हमारे बीच नहीं हैं।महज 42 साल की उम्र में शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया…बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत अचानक से कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गई…सिर्फ शेफाली ही नहीं बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज हैं जिनको हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है इससे पहले भी बॉलीबुड में कालकारों के दिलों ने उन्हें धोखा दिया है।
42 वर्ष की आयु में निधन
अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला का 28 जून, 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया।शेफाली को 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे आते थे।लंबे समय से वो इस बीमारी से जूझ रही थी।अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने मिनटों में उनकी जान ले ली।
कार्डियक अरेस्ट से मरने वाले सितारे
विकास सेठी 8 सितंबर (2024)

2000 के दशक में फिल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाने वाले एक्टर विकास सेठी को 8 सितंबर, 2024 को नींद में कार्डियक अरेस्ट आया था…इस कारण 48 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
कविता चौधरी 15 फरवरी (2024)

‘उड़ान’ की दिग्गज अभिनेत्री का 15 फरवरी, 2024 को अचानक हार्ट अटैक के कारण 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया..कविता चौधरी के फैंस उनकी मौत की खबर से शॉक्ड रह गए…
ऋतुराज सिंह 20 फरवरी (2024)

टीवी सीरियल अनुपमा से लोगों के दिल में छाने वाले ऋतुराज सिंह का अचानक जाना फैंस को खल गया। टीवी और फिल्म अभिनेता, का 20 फरवरी, 2024 में अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। मौत के समय उनकी उम्र 59 वर्ष थी।
सतीश कौशिक 9 मार्च (2023)

लोगों को अपनी एक्टिंग से गुदगुदाने वाले अभिनेता और फिल्म निर्माता का 9 मार्च, 2023 को दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया।मौत से एक दिन पहले तक सतीश कौशिक एक्टिव थे।किसी को भी उनकी मौत पर यकीन नहीं हुआ।
KK उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ

प्रसिद्ध गायक, 31 मई, 2022 को कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के बाद हृदयाघात के कारण 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।ये सभी के लिए शॉकिंग था।
राजू श्रीवास्तव

हास्य अभिनेता, वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने से 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि,फिट राजू को आखिर कैसे दिल का दौरा पड़ गया।
पुनीत राजकुमार

कन्नड़ सुपरस्टार, 29 अक्टूबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
सिद्धार्थ शुक्ला

फेमस एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ विजेता, 2 सितंबर, 2021 को कार्डियक अरेस्ट के कारण 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने फैंस को हैरान कर दिया था।
चिरंजीवी सरजा

कन्नड़ अभिनेता, 7 जून, 2020 को दिल का दौरा पड़ने से 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया…
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई सदमें मे
ये बॉलीवुड के वो बड़े नाम है जिनके दिलों ने उन्हे धोखा दिया है…अब बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई सदमें मे है..किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि,शेफाली अब इस दुनिया में नही रही।महज 42 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया…रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात वो घर पर थीं और उनकी तबियत बिगड़ी,ऐसा माना जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।
Read More: Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जान आप भी रह जाएंगे हैरान! कही थी ये बात…