Shefali Jariwala Death: मनोरंजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस की महज 42 वर्ष की उम्र में अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है, लेकिन अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है, जिससे पूरे घटनाक्रम पर सस्पेंस गहरा गया है।
मुंबई पुलिस का बड़ा बयान
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की सूचना मुंबई पुलिस को 27 जून की रात करीब 1 बजे मिली थी। शुरुआती जानकारी में यह सामने आया था कि उन्हें रात को तबीयत बिगड़ने के बाद बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया।हालांकि, मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शेफाली की मौत का सही कारण अभी सामने नहीं आया है और कार्डियक अरेस्ट की बात की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
फोरेंसिक टीम ने लिया घर का मुआयना
मामला संदिग्ध नजर आने के कारण पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी शेफाली जरीवाला के घर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घर में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसहेल्प, बिल्डिंग स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। किसी भी संभावित कारण को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।
Read more :Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जान आप भी रह जाएंगे हैरान! कही थी ये बात…
गार्ड का बयान
शेफाली जिस बिल्डिंग में रहती थीं, वहां के सिक्योरिटी गार्ड का भी बयान सामने आया है। एक वीडियो में गार्ड ने कहा, “शेफाली मैडम को मैंने आखिरी बार दो दिन पहले कार के पास देखा था। उनके साथ उनके पति पराग त्यागी और पालतू डॉगी भी थे। शुक्रवार रात को उनकी कार करीब 10:15 बजे बाहर गई थी।”गार्ड के अनुसार, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुछ अनहोनी हो गई है। उन्हें रात 1 बजे एक परिचित से पता चला कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
Read more :Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जान आप भी रह जाएंगे हैरान! कही थी ये बात…
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सैलाब
शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फैंस, सेलेब्स और उनके करीबियों द्वारा सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जा रही है। सभी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि इतनी फिट और हेल्दी दिखने वाली अभिनेत्री की मौत आखिर कैसे हुई?