Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है। उनकी मौत के पीछे का कारण जानने के लिए पुलिस और मेडिकल टीम दोनों ही सक्रिय हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हुई है। डॉक्टरों ने अपनी राय फिलहाल सुरक्षित रखी है मगर प्रारंभिक जांच से कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
मौत की वजह बनी सेल्फ मेडिकेशन

सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि शेफाली की मौत सेल्फ मेडिकेशन के कारण कार्डियक अरेस्ट से हो सकती है। कूपर अस्पताल में किए गए प्रारंभिक पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने किसी भी निष्कर्ष को औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया है, मगर मौखिक रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह आशंका जाहिर की गई है कि लगातार और अनियंत्रित रूप से दवाइयों के सेवन से उनका ह्रदय रुक गया है।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि शेफाली लंबे वक्त से डॉक्टर की सलाह लिए बिना कई तरह की दवाइयां ले रही थी। पुलिस ने अब तक उनके पति पराग त्यागी, माता पिता और अन्य करीबी 12 लोगों से पूछताछ की है। सभी के बयानों में यह बात सामने आई है कि शेफाली नियमित रूप से ग्लूटाथियोन कैप्सूल, पैन डीएसआर, स्किन व्हाइटनिंग कैप्सूल, हाई डोज एंटी एजिंग इंजेक्शन जैसी दवाएं ले रही थी।
इन सभी दवाओं के कुछ सैंपल शेफाली के फ्रिज और टेबल ड्रॉअर से बरामद हुए हैं, जिनका सेवन वह बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के तरती थीं। इससे यह संभावना और भी गहरी हो गई है कि इन दवाओं का संयोजन ही उनकी मौत का कारण बना हो।
नौकरानी ने दिया बयान
एक्ट्रेस के घर में काम करने वाली नौकरानी पुलिस को दिए एक बयान में बताया कि 27 जून को सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज से बचा हुआ फ्राइड राइस गर्म कर खाया और उसके बाद एक एंटी एजिंग इंजेकशन लिया। इसके कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
पुलिस को अब तक की जांच में कोई आपराधिक साजिश या किसी तरह की साजिश का संकेत नहीं मिला है। लेकिन मामला एक पॉपुलर सेलिब्रिटी से जुड़ा है इसलिए मुंबई पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
