Shefali Jariwala Education: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. बता दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई, उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके चलते उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आइए जानते हैं कि उन्होंने पढ़ाई-लिखाई कहां से की थी। बताते चलें कि, ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला न सिर्फ ग्लैमर में बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी खूब आगे रही हैं। बता दें कि, शेफाली ने तकनीकी शिक्षा में अपनी डिग्री हासिल की है। दरअसल, उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सूचना प्रौद्योगिकी से मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
स्कूली की पढाईं यहां से की पूरी…
इनके स्कूल की पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने स्कूली शिक्षा की शुरुआत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कालीम्पोंग से की थी। ये अपने पढ़ाई और परफॉर्मिंग आर्ट्स को बैलेंस कर के चलीं।
इस दिन हुआ था…
शेफाली जरीवाला का जन्म 24 नवंबर 1982 को हुआ था. उन्होंने साल 2005 में अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की. जिसके चलते इन्होनें उन्हें ‘कांटा लगा’ गाने के वीडियो में काम करने का मौका मिला. इसी के बाद ये चर्चाओं में आने लगीं।
करियर के बारे में जानिए
आपको बता दें कि, शेफाली जरीवाला कांटा लगा गाने से मशहूर हुई थी, लेकिन इसके बाद इनके जीवन में इन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इन्होनें बहुत से गानों, फिल्मों के सथ-साथ रियलिटी शो में भी काम किया। पर ये काटा लगा से जितनी फेमस हुई उतनी थी उतनी किसी में नहीं मिली।

