Shefali Jariwala Passes Away: शुक्रवार देर रात मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है। शेफाली की मौत को लेकर अब मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जुहू पुलिस स्टेशन के अधिकारी सबसे पहले कूपर अस्पताल पहुंचे, जहां शेफाली का पोस्टमार्टम चल रहा है।
पुलिस ने सबसे पहले एक्ट्रेस के पति और एक्टर पराग त्यागी का बयान उनके घर पर दर्ज किया, इसके अलावा तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। कुल मिलाकर अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
मेड और कुक से पूछपाछ

पुलिस ने शेफाली के घर में काम करने वाली मेड और कुक से भी पूछताछ की है। उन्हें रात में ही अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, जहां उनसे गहराई से पूछताछ हुई। शनिवार सुबह पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी एक्ट्रेस के घर पहुंची और वहां करीब से छानबीन की गई। इसके अलावा परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिस तरह पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले को संभाल रही है उससे यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
फिटनेस ट्रेनर का खुलासा
शेफाली जरीवाला के फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि वो अपनी सेहत को लेकर काफी अनुशासित थी। वे रोजाना वर्कआउट करती थीं और खाने पीने का ध्यान रखती थी। ट्रेनर ने बताया कि शेफाली को मिर्गी के दौरे पड़ने का खतरा था, इसी कारण वे ठंडी चीजों से परहेज करती थीं और अपने ट्रीटमेंट का पूरी सख्ती से पालन करती थीं। उनके ट्रेनर के मुताबिक शेफाली से आखिरी बार दो दिन पहले मुलाकात हुई थी और तब वे बिल्कुल सामान्य नजर आ रही थीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शेफाली जरीवाला की उम्र 4 साल थी और शुरुआत जानकारी के अनुसार उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लेकिन पुलिस की सक्रियता और फॉरेंसिक जांच की मौजूदगी से सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो कि आगे की जांच का रास्ता साफ करेगी।
वॉचमैन ने दी जानकारी
बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुघ्न महतो ने बताया कि रात लगभग 1 बजे उन्हें किसी व्यक्ति ने बताया कि शेफाली की मौत हो गई है। वॉचमैन ने खुद शेफाली को नहीं देखा था, बस उनकी कार निकली थी और उन्होंने गेट खोला था।

