Shikhar Dhawan on Sophia Qureshi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें देश की असली नायिका बताया है। उन्होंने न सिर्फ कर्नल सोफिया की सराहना की, बल्कि उन तमाम भारतीय मुसलमानों को भी सलाम किया, जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और यह दिखा दिया कि भारत की ताकत उसकी एकता में है। धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं। जय हिंद!”
Read More: Pulwama Encounter: आतंकियों का काल बनी इंडियन आर्मी! पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, 48 घंटे में 6 का सफाया
26 निर्दोष लोगों की हत्या
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। बताया गया कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को मारने की कोशिश की, खासकर हिन्दुओं को टारगेट बनाया गया। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों का हाथ था, जिनका मकसद भारत में धार्मिक तनाव फैलाना था। लेकिन भारत की जनता और सरकार ने परिपक्वता का परिचय देते हुए आतंकियों के इस मंसूबे को सफल नहीं होने दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना का जवाब
भारत ने इस कायराना हमले का जवाब 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। ये वही स्थान थे जहां से भारत में आतंकवाद फैलाने की साजिश रची जा रही थी। इस साहसिक कार्रवाई की जानकारी देने के लिए दो महिलाएं सामने आईं—भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी। दोनों ने दुनिया को बताया कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा में पूरी तरह सक्षम और तैयार है।
पाक की नापाक हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया
शिखर धवन पहले भी पाकिस्तान की हरकतों पर अपनी राय खुलकर जाहिर कर चुके हैं। 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन पर धवन ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, “घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।”
भारतीय सेना की दृढ़ता को धवन ने किया सलाम
इससे पहले, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया था, तब भी शिखर धवन ने बहादुर सैनिकों की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था, “हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन। भारत मजबूती से खड़ा है। जय हिंद!”