Shilpa Shetty का इमोशनल अलविदा… बैस्टियन रेस्टोरेंट पर लगा ताला, धोखाधड़ी केस बना वजह?

Mona Jha
shilpa shetty news
shilpa shetty news

Shilpa Shetty News:बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस विवाद के कुछ हफ्तों बाद शिल्पा शेट्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने फेमस रेस्टोरेंट बैस्टियन बांद्रा को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट के ज़रिए दी।मंगलवार को शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा और भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा,”यह गुरुवार एक युग का अंत है क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं। एक ऐसा स्थान जिसने हमें अनगिनत यादें, ना भूलने वाली रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ़ को शेप दिया, अब अपना फाइनल प्रणाम कर रहा है।”

Read more :Pawan Singh Net Worth: मुंबई में 4 फ्लैट, लखनऊ में आलीशान बंगला, जानें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की कुल नेटवर्थ

आखिरी बार आयोजित होगी एक खास शाम

शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा कि बैस्टियन को बंद करने से पहले, वह एक खास विदाई समारोह का आयोजन करेंगी।“इस लीजेंडरी स्पेस का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की योजना बना रहे हैं। यह एक यादगार रात होगी जिसमें पुरानी यादों, ऊर्जा और मैजिक से भरे हर पल को सेलिब्रेट किया जाएगा।”उन्होंने ये भी बताया कि भले ही बैस्टियन बांद्रा बंद हो रहा है, लेकिन उनकी टीम “बैस्टियन एट द टॉप” में नए एक्सपीरियंस के साथ अपनी यात्रा जारी रखेगी।“हमारा गुरुवार रात का रिचुअल ‘आर्केन अफेयर’ अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो इस लीगेसी को एक नए चैप्टर में आगे बढ़ाएगा।”

Read more :Baaghi 4 Advance Booking Day 1: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार वापसी, एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई, जानिए कब होगी रिलीज?

2016 में शुरू हुआ था बैस्टियन रेस्टोरेंट

बैस्टियन रेस्टोरेंट को 2016 में शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट कारोबारी रंजीत बिंद्रा ने मिलकर शुरू किया था। यह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित था और अपने खास सी फूड मेन्यू के लिए काफी लोकप्रिय रहा है। यहां कई बॉलीवुड सितारे और सेलिब्रिटी अक्सर नज़र आते थे।

Read more :Param Sundari Box Office Day 5: ‘परम सुंदरी’ ने पहले मंगलवार को दिखाई बढ़त, बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 34.25 करोड़ रुपये

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़ा केस दर्ज किया है। मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिकायत की है कि कपल ने उनसे 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। सूत्रों के मुताबिक, यह रकम 2015 से 2023 के बीच इनवेस्टमेंट और बिजनेस डील के नाम पर ली गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह रकम शिल्पा और कुंद्रा ने पर्सनल खर्चों के लिए इस्तेमाल की।इस धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी सामने आया है, जो अब बंद हो चुकी है। फिलहाल ईओडब्ल्यू इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Read more :The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ को बंगाल में रिलीज़ किया जाए’, विवेक ने ममता से की गुहार

शिल्पा और कुंद्रा ने किया आरोपों से इनकार

हालांकि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इन सभी आरोपों को बेसलेस बताया है और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की एक कोशिश है। फिलहाल, मामला जांच के अधीन है और आगे की कार्रवाई ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version