शिवसेना-यूबीटी ने जारी की अपनी पहली 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस की नाराजगी को किया नजरअंदाज

Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना-यूबीटी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.इसकी जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके दी है.जिसमें उन्होने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि,शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिव सेना पार्टी प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे के आदेश से 17 उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी।

16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.पहली लिस्ट जारी करके पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है.कांग्रेस नेता संजय निरुपम जिस जगह से टिकट मांग रहे थे शिवसेना ने वहां से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है.आपको बता दें कि,पहली लिस्ट में पार्टी ने 5 मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है.इस सूची में 2 पूर्व केंद्रीय मंत्रियों-अनंत गीते और अरविंद सांवत के भी नाम हैं.अनंत गीते रायगढ़ से, जबकि अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ेंगे।

Read more : 21 दिनों से भूख हड़ताल पर रहे सोनम वांगचुक ने तोड़ा अनशन,लद्दाख को लेकर रही ये मांगें…

किसको कहां से मिला टिकट?

शिवसेना-यूबीटी द्वारा जारी की गई 16 उम्मीदवारों की पहली सूची में बुलढाणा से नरेंद्र खेडकर, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, परभणी से संजय जाधव, यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख, सांगली से चंद्रहार पाटिल और हिंगोली सीट से नागेश पाटिल को मैदान में उतारा है.इसके अलावा संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धारशीव से ओमराजे निंबालकर, शिर्डी से भाऊसाहेब वाघचौरे, नाशिक से राजाभाऊ वाजे, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राऊ और ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है.वहीं उत्तर-पूर्वी मुंबई से संजय दिना पाटिल और उत्तर-पश्चिम से अमोल कीर्तिकर पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Read more : प्रचार के लिए CM योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड,अकेले ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी हर जगह मांग

जीशान सिद्दीकी ने उठाए सवाल

शिवसेना-यूबीटी की पहली लिस्ट पर कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी ने सवाल उठाते हुए कहा कि,शिवसेना यूबीटी द्वारा सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य के लिए उम्मीदवारों की घोषणा से पता चलता है कि,वे अपने सहयोगियों के रूप में कांग्रेस पार्टी को कितना महत्व देते हैं और उसका सम्मान करते हैं।

Read more : पिछड़ों-दलितों का जिसको मिलेगा साथ..मछलीशहर का रण होगा उसके नाम

महाराष्ट्र में 5 चरणों में होंगे चुनाव

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.सीटों के लिहाज से देखें तो ये राज्य काफी अहम है…क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version