चुनावी तैयारियों को जानने Budaun पहुंचे शिवपाल यादव,शायरी के जरिए बताया कैसा है यहां से उनका रिश्ता?

Aanchal Singh

Shivpal Yadav In Budaun: कहते हैं दिल्ली की सियासत का सफर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है यही कारण है कि,दिल्ली की कुर्सी पर बैठने का सपना बिना उत्तर प्रदेश की ओर देखे बिना पूरा नहीं हो सकता है.आज तक देश में जितने भी प्रधानमंत्री बने उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपने प्रमुख राज्यों की गिनती में रखा है.उत्तर प्रदेश ने देश को अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं.2014 हो या 2019 का लोकसभा चुनाव इन दोनों चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेस की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ना इस मायने में काफी अहम है।

read more: पिछली सरकारों के नेताओं की आजीविका का माध्यम थे माफियाः CM Yogi

बदायूं सीट समाजवादी पार्टी का गढ़

अब जब 2024 का लोकसभा चुनाव बेहद करीब है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में तेजी से जुट गए हैं.उत्तर प्रदेश में कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं जिनमें से एक बदायूं भी है.बदायूं सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.इस सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से शिवपाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिसकी कमान चाचा शिवपाल यादव ने खुद संभाल ली है।शिवपाल यादव 3 दिनों के अपने बदायूं दौरे पर पहुंचे हैं जहां वो इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे साथ ही चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों में तेजी लाने की कोशिश करेंगे।

बदायूं से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता-शिवपाल यादव

आपको बता दें कि,2019 के लोकसभा चुनाव में बदायूं सीट से बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने सपा नेता धर्मेंद्र यादव को चुनाव में हरा दिया था.इससे ये सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई.शिवपाल यादव के साथ बदायूं में उनके बेटे आदित्य यादव भी उनके साथ रहेंगे.शिवपाल यादव ने बताया कि,बदायूं क्षेत्र से उनका दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता रहा है…एक्स पर एक पोस्ट करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा है..मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है,मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं।शिवपाल यादव ने यहां शकील बदायूनी के शब्दों में शायरी कहते हुए बताया है…कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है, रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है।

घमंड में BJP कुछ भी कर सकती है-शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से दावा किया है कि,यूपी में सभी 80 की 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रही है साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा,बीजेपी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.सीएए को लेकर उन्होंने बताया बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है वो सत्ता में है इसलिए घमंड में है…घमंड में बीजेपी कुछ भी कर सकती है.

read more: CAA पर AAP को सबसे ज्यादा डर! देश में चोरी,डकैती और गरीबी बढ़ने की जताई आशंका

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version