शोएब मलिक के इंस्टा बायो ने खोली तलाक की पोल, जानें सच..

Aanchal Singh

पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में बदलाव किया है , जिस बदलाव को सानिया और शोएब के तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है । दरअसल , इससे पहले शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में “सुपरवुमेन सानिया मिर्जा का पति.” लिख रखा था, अब इस लाइन को उन्होने अपने बायो से हटा दिया है ।

Shoaib Malik And Sania Mirza Divorce: यह कोई पहला मौका नहीं जब सानिया और शोएब की तलाक को लेकर बात की जा रही है । इससे पहले भी कितनी ही बार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को लेकर खबरें आती रही है ।इससे पहले की खबरों में कयास के लगाए जा रहे थे , लेकिन इस बार का शोएब मलिक की एक पोस्ट ने इन खबरों पर मोहर लगाने का काम किया है। जिसके जरिये ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है ।

READ MORE : लापरवाह स्कूल प्रशासन, बिना फायर एनओसी के चल रहा बरेली का दीपमाला नर्सिंग कॉलेज..

आपको बता दें कि, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में बदलाव किया है , जिस बदलाव को सानिया और शोएब के तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है । दरअसल , इससे पहले शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में “सुपरवुमेन सानिया मिर्जा का पति.” लिख रखा था । लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए उन्होने इस लाइन को अपने इंस्टाग्राम के बायो से हटा दिया है । अब शोएब के इंस्टाग्राम के बायो में ये लाइन नजर नहीं आ रही है ।

पाक अभिनेत्री से अफेयर की उड़ी थी खबरें

इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्टस में इस बात का दावा किया जा है कि, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो चुका है। लेकिन तलाक को लेकर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तरह से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है । इससे पहले भी सामने आयी तलाक की खबरों में इस बात का दावा किया जा रहा था कि, शोएब नें सानिया को धोखा दिया। उस दौरान शोएब की पाक अभिनेत्री आयशा के साथ तस्वीरें वायरल हुई थी । जिनको लेकर शोएब और आयशा के अफेयर होने की बात कही जा रही थी । लेकिन इन खबरों पर बोलते हुए पाक अभिनेत्री आयशा नें इन तस्वीरों को लेकर कहा कि, ये एक विज्ञापन के लिए तस्वीरें थीं ।

READ MORE : 3 अगस्‍त को मनाया जाता है National Watermelon Day

इस साल हुई थी शादी

साल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई थी । शादी समय पर कहा जा रहा था कि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने शादी से पहले 5 माह तक एक – दूसरे को डेट किया था । शादी के लम्बे समय के बाद सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इजहान है।गौरतलब है कि, शोएब मलिक से शादी से पहले सानिया मिर्जा की शादी उनके बचपन के दोस्त सोहराब से होने वाली थी, लेकिन सानिया की यह शादी किन्ही कारणों के चलते टूट जाने के बाद सानिया ने शोएब से प्रेम विवाह किया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version