Team India को झटका, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले चोटिल हुए Siraj

Aanchal Singh
siraj

Mohammed Siraj: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई, शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चोट लग गई है. यह खबर टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.चोट के चलते सिराज पहले टी20 मैच से बाहर हो सकते हैं.

Read More: Kargil Vijay Diwas के मौके पर शहीद योगेंद्र पाल को बाइक रैली निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

अभ्यास के दौरान लगी चोट

बताते चले कि अभ्यास सत्र के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के दाएं पैर में चोट लगी थी. उन्हें चोट के बाद उपचार लेते हुए भी देखा गया. हालांकि, अब तक सिराज की चोट की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. यह स्पष्ट नहीं है कि सिराज टी20 सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं.

तेज गेंदबाजों की स्थिति

आपको बता दे कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने केवल तीन तेज़ गेंदबाज़ों का चयन किया है, जिनमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद शामिल हैं. अर्शदीप सिंह ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि खलील अहमद ने आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाकर टीम में वापसी की है. खलील को पहले जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया था और अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी मौका मिला है.

Read More: Ballia अवैध वसूली पर सपा प्रमुख का योगी सरकार पर हमला,बोले-पुलिस ही डाकू बन गई,एनकाउंटर का रेट तय करती है

सिराज की पिछली प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आखिरी बार 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था. अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में सिराज की वापसी होने की संभावना थी, लेकिन चोट के कारण उनकी भागीदारी संदिग्ध हो गई है.

टीम इंडिया की चयनित खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज का चोटिल होना एक बड़ी चिंता का विषय है. सिराज के बाहर होने से टीम की तेज़ गेंदबाज़ी में कमी आ सकती है. अब देखना होगा कि सिराज कब तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाते हैं.

Read More: Kargil Vijay Diwas 2024: कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और बलिदान की महाकथा…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version