चकिया थानान्तर्गत चर्चित राजीव हत्याकांड का शूटर हुआ गिरफ्तार

Mona Jha

मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी:
चकिया थानान्तर्गत पावर हॉउस चौक के समीप संवेदक राजीव रंजन की हत्या के संबंध में पाँच नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था।उक्त हत्या कांड का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में छापेमारी दल (एस०आई०टी०) का गठन किया गया था।

Read more : दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की पुन्यतिथि मनाई गई

अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापेमारी

गठित एस०आई०टी० दल द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्या काड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित कर अपराधकर्मियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कीजा रही थी। इसी दौरान दिनांक- 26.08.2023 की रात्री में सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त हत्या कांड में संलिप्त शूटर पिपरा ओभरब्रिज के पास मौजूद है। सूचना प्राप्त होते ही सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर मोतिहारी के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० दल के सदस्यों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुये पिपरा ओभरब्रिज के पास से शूटर विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। शूटर विवेक के निशानदेही पर अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

मोबाईल बरामद किया गया

घटना में प्रयुक्त किया गया पिस्टल एवं गोली बरामद किया गया है। वही शूटर विवेक कुमार, पिता-स्व० अरूण कुमार सिंह, सा०- दिलावरपुर गिरफ्तार किया गया है। वही उसके पास से 7.62 एम०एम० का देशी पिस्टल 7.62 एम०एम० का जिंदा कारतूस मोबाईल बरामद किया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version