मां का दूध बेचने वाली दुकान सील,100 मिली की कीमत थी 500 रुपए..

Mona Jha

Mother Milk:मां का दूध शिशु के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है। यह नवजात के लिए अमृत के समान होता है। इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बच्चे के लिए जरूरी होते हैं। नवजात शिशु के सम्पूर्ण विकास और स्वास्थ्य के लिए मां का दूध बेहद जरूरी है। इस बीच कुछ संस्थाएं मां का दूध खुले बाजार में बेच रही हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा ने मां का दूध की बिक्री की अनुमति नहीं दी है।ऐसे ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई के माधवरम में कथित तौर पर मां का दूध या इंसानी दूध बेचने वाले दुकान को सील कर दिया है।

वहीं इस मामले के बारें में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के मालिक ने प्रोटीन पाउडर बेचने का लाइसेंस लिया था, लेकिन वह कथित तौर पर मां का दूध बेच रहा था। इस दुकान से 500 रुपये में 50 मिलीलीटर मां के दूध वाली बोतल बेची जा रही थी।

Read more : 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू,जानें अब तक कहां कितनी हुई वोटिंग

दुकान पर छापेमारी के बाद दूध की लगभग 50 बोतलें जब्त

आपको बता दें कि दुकान पर छापेमारी के दौरान शुक्रवार (31 मई) को दुकान से मां के दूध से भरी करीब 50 बोतलें जब्त की गईं। पिछले सप्ताह केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि माधवरम में मां का दूध बेचने के लिए स्टॉक किया गया है। वहीं अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें बोतलों में बंद मां का दूध मिला। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।’’

Read more : एग्जिट पोल डिबेट से कांग्रेस का किनारा…अमित शाह ने कहा,पहले ही हार मान चुकी कांग्रेस

मां के दूध की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को मां के दूध का दान करने वाले लोगों के मोबाइल फोन नंबर मिले है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दुकान को सील कर दिया है और इस मामले में नियमों के उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई शुरू करेंगे।’’ यह पहला मौका है जब चेन्नई में मां का दूध बेचा जा रहा है और यह घटना कर्नाटक में मां के दूध की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के तुरंत बाद हुई है।

Read more : Ridhima Pandit ने क्रिकेटर शुभमन गिल संग शादी की अफवाहों को किया खारिज

‘बोतलों में रखा गया इंसानी दूध मिला”

अधिकारी ने कहा, हमें बोतलों में रखा गया इंसानी दूध मिला। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा, हमने दुकान को सील कर दिया है। उल्लंघन के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह पहली बार है जब चेन्नई में मां का दूध बेचे जाने का पता चला है।

Read more : उत्‍तर भारत में गर्मी से हाहाकार,1 जून को इन राज्यों में बादल कर सकते हैं रहम..

मां के दूध की बिक्री नहीं की जा सकती- FSSAI

इससे पहले भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इंसानी दूध और उसके उत्पादों के अनधिकृत व्यावसायीकरण’ के संबंध में 24 मई को एडवाइजरी जारी कर कहा था कि मां के दूध की बिक्री नहीं की जा सकती।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version