Shri Budha Amarnath Yatra 2025: श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ आज, 27 जुलाई से जम्मू से हो गया है और यह यात्रा आगामी 7 अगस्त तक जारी रहेगी। इस साल भी यह धार्मिक यात्रा श्रद्धालुओं के लिए गहरी आस्था और धार्मिक ऊर्जा से भरी रहेगी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे। पहला जत्था 28 जुलाई की सुबह 5 बजे जम्मू से रवाना होगा, जो पुंछ जिले के लोरन मंडी में स्थित पवित्र बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करेगा।
Read more: Sawan Somvar 2025: सावन में कब है तीसरा सोमवार? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अभिनव थिएटर में होगा उद्घाटन समारोह

यात्रा का आधिकारिक उद्घाटन समारोह 27 जुलाई की शाम 6 बजे जम्मू के अभिनव थिएटर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शक्ति आश्रम, पुरानी रिहाड़ी, जम्मू द्वारा आयोजित किया जा रहा है तथा बाबा अमरनाथ एवं बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास के तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएंगे। विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद, जम्मू-कश्मीर लद्दाख प्रांत के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल के नीरज दोनेरिया का भी आगमन होगा।
धार्मिक संतों का आशीर्वाद
इस भव्य समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास श्रद्धालुओं को अपना विशेष आशीर्वाद देंगे। आयोजन की देखरेख पवन कुमार कोहली (अध्यक्ष) और कर्ण सिंह चाडक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) की अध्यक्षता में होगी, जबकि कार्यक्रम की संचालन व्यवस्था की जिम्मेदारी सुदर्शन खजूरिया, महामंत्री द्वारा निभाई जा रही है।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को पूरे परिवार सहित आमंत्रित किया गया है, जिससे यह आयोजन सामूहिक आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बनेगा।
शिविर व्यवस्था
यात्रा का मुख्य आधार शिविर भगवती नगर स्थित अमरनाथ यात्री निवास में स्थापित किया गया है, जहां से सभी व्यवस्थाएं संचालित की जाएंगी। बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 2005 में बजरंग दल द्वारा की गई थी। उस समय आतंकवाद के कारण राजौरी, मेंढर और पुंछ जैसे क्षेत्रों से हिंदू समुदाय का पलायन हो रहा था।
ऐसे में, अल्पसंख्यक हिंदुओं के मनोबल को मजबूत करने और सांस्कृतिक पहचान को बचाने हेतु यह यात्रा प्रारंभ की गई थी। आज यह यात्रा एक विशाल जनांदोलन बन चुकी है, जिसमें हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।
श्रद्धा और सुरक्षा का प्रतीक बनी यात्रा
बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा आज न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और श्रद्धा का प्रतीक बन चुकी है। प्रशासन की ओर से इस यात्रा की संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध यात्रा अनुभव हो सके।

Read more: Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी कैसे करें बाल गोपाल की पूजा? एक क्लिक में देखें विधि

