Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित किया।इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया लाल किले से पीएम मोदी ने 103 मिनट तक अपना संबोधन जारी रखा जिसमें उन्होंने कई अहम ऐलान किए हैं।पीएम मोदी ने 103 मिनट के भाषण में किसानों,महिलाओं और युवाओं को लेकर अहम बातें कही।
राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को कड़ा संदेश दिया है।पीएम ने कहा,अगर दुश्मनों ने फिर कोई हरकत की तो सेना चुप नहीं रहेगी ह उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।पीएम मोदी ने लालकिले से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना को शुरु करने का ऐलान किया जिसकी मदद से युवाओं को रोजगार मिलने में मदद होगी।
सुदर्शन चक्र का जिक्र और भारत की अभेद्य सुरक्षा
आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है देशभर में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है।ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बताया कि,अगले 10 सालों में भारत अपनी सुरक्षा को कैसे मजबूत करेगा इसकी पूरी प्लानिंग कर ली गई है।पीएम मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र का जिक्र किया उन्होंने कहा हमने भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेते हुए सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है राष्ट्र सुदर्शन चक्र मिशन का शुभारंभ करेगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का 2035 तक विस्तार
पीएम मोदी ने कहा,मैं आज लाल किले की प्राचीर से कह रहा हूं कि आने वाले 10 साल में 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ-साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल है-जैसे अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्र सभी को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा…अगले दस वर्षों में, 2035 तक,मैं इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार,सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण करना चाहता हूं।
पीएम मोदी के निशाने पर घुसपैठिए
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर घुसने वाले अवैध घुसपैठियों को लेकर अपने संबोधन में कहा,षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को तेजी से बदला जा रहा है एक नए संकट के बीज देश में बोए जा रहे हैं यह घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं देश यह सहन नहीं करेगा।जब सीमावर्ती क्षेत्र में डेमोग्राफी में परिवर्तन होता है तब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है,देश की एकता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता और कोई देश अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरु करने का निर्णय किया है।
Read More: Women Freedom Fighters of India: उन वीरांगनाओं की गाथा जिन्होंने बदल दी भारत की तक़दीर

