Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा में सफलता हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया। उनके इस मिशन की सफलता के बाद उन्हें खूब सराहना मिल रही है। आज सोमवार सुबह 9 बजे वे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके स्वागत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
सीएमएस के बच्चों ने परेड का किया आयोजन…
आपको बता दें कि, शुभांशु ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके चलते आज यहां के बच्चों ने इनके लिए सम्मान में परेड का आयोजन किया। इनके स्वागत में छात्रों ने सुबह से ही हवाई अड्डे पर बैंड की धुनों के साथ इनका इंतजार कर रहे थे।
इसके साथ ही शुभांशु के स्वागत के लिए स्कूल के बच्चों के साथ कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे, जिस वाहन से इन्हें स्कूल ले जाया जा रहा था उस पर फूलों की बारिश की गई, साथ ही तमाम सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया, जैसे-जैस काफिला आगे की ओर बढ़ता ‘‘भारत माता की जय’’के नारे साफ सुनाई देते गए।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही ये बात…
वहीं दूसरी तरफ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक बात-चीत के दौरान बताया कि, ‘‘शुभांशु जी ने हमें बताया कि अंतरिक्ष से भारत और लखनऊ कैसा दिखता है. उन्होंने जो अद्भुत नजारे का वर्णन किया, वह मेरे लिए शब्दों में बयां करना कठिन है.’’
इन्होंने आगे कहा कि, ‘‘हम सबके लिए यह गौरव का क्षण है कि लखनऊ का बेटा अंतरिक्ष में भारत का झंडा लहराकर लौटा है. लोकभवन में उनके अभिनंदन का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है.’’
Read more: Amit Shah News: “जेल से देश नहीं चला सकते,130वें संविधान संशोधन विधेयक पर अमित शाह का बड़ा बयान
दोपहर सीएम योगी से करेंगे मुलाकात…

जानकारी के अनुसार, आज यानी सोमवार दोपहर 3:30 बजे यूपी के सीएम योगी से मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही शाम 4 बजे लोक भवन में इनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

