Shubhanshu Shukla: भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने के बाद अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर तक उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्हें सम्मान देने के लिए कई विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं, जिनमें सरकारी अधिकारी, स्कूल के बच्चे और आम जनता भी शामिल हुए।
Read more: Amit Shah News: “जेल से देश नहीं चला सकते,130वें संविधान संशोधन विधेयक पर अमित शाह का बड़ा बयान
एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

सुबह 9 बजे जैसे ही शुभांशु शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचें, वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएमएस स्कूल के बच्चों ने ढोल नगाड़ों और हाथों में तिरंगा लिए नारे लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उनकी कार परेड शुरू हुई जो एयरपोर्ट से गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएम ऑडिटोरियम तक पहुंची। इस परेड में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर खड़े होकर उन्हें देखने और अभिवादन करने पहुंचे।
शुभांशु शुक्ला ने जताई खुशी, बोले ‘अद्भुत उत्साह है’
लखनऊ के इस भव्य स्वागत से गदगद शुभांशु शुक्ला ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, यहां का उत्साह और प्रेम अद्भुत है।” उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर स्वागत की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। परेड के दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों से भी मिले और सभी लोगों का आभार जताया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा – लखनऊ के लिए गर्व का दिन
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “यह लखनऊ के लिए गर्व का क्षण है। जब से शुभांशु अंतरिक्ष से लौटे हैं, हम सभी उनके स्वागत के लिए उत्सुक थे। आज वह दिन आ गया है जब लखनऊ के बेटे ने अपने शहर में कदम रखा है।”
दिनभर चलेगा कार्यक्रमों का सिलसिला
शुभांशु शुक्ला के स्वागत में सोमवार को दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट आगमन और स्वागत हुआ। इसके बाद 9 बजकर 30 मिनट पर सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह हुआ। फिर दोपहर 12 बजे सीएमएस ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे लोक भवन में एक और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ में उत्साह का माहौल
लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के स्वागत को लेकर गौरव और गर्व का माहौल बना हुआ है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी उन्हें देखने को उत्सुक हैं। लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले रहे हैं और उन्हें भारत के भविष्य का सितारा मान रहे हैं।


