Shubhanshu Shukla Return Date: शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर अपने 18 दिन बिता लिए हैं साथ ही इन्होंने मुख्य वैज्ञानिक प्रयोगों को भी अंजाम दे दिया है। जिसके बाद अब ये धरती पर लौटने को पूरी तरह से तैयार हैं। Axiom-4 मिशन के अनुसार ये और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्री के साथ आने के लिए 14 जुलाई यानी आज उड़ान भरेंगे। जिसके चलते 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे ये पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग करेंगे।
Read more: Delhi Double Murder:तिलक नगर डबल मर्डर..चाकू के हमले में दो दोस्तों की मौत.. इलाके में फैली दहशत
NASA ने दी जानकारी…
आपको बता दें कि, NASA ने बताया कि, शुभांशु शुक्ला इस मिशन में उपयोग की जानें वाली सामग्रियों को भी अपने साथ लेकर आ रहे हैं। जिसमें 580 पाउंड (करीब 263 किलो) वजनी वैज्ञानिक उपकरण, नासा का स्पेस हार्डवेयर और 60 से अधिक साइंस एक्सपेरिमेंट्स के शामिल हैं. इन प्रयोगों को भविष्य के लिए बेहद ही मुख्य कदम माना जा रहा है।
क्रू की वापसी की प्रक्रिया शुरू
Axiom-4 क्रू के वैज्ञानिक प्रयोगों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ आज यानी 14 जुलाई को शाम 4:35 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 7:05 बजे) से स्पेस स्टेशन से ‘अनडॉकिंग’ की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।
इस मिशन में शामिल लोग…
- इस मिशन के चार सदस्यीय दल में शामिल हैं.
- पैगी व्हिटसन- मिशन कमांडर
- शुभांशु शुक्ला- पायलट
- स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की- मिशन विशेषज्ञ
- टिबोर कापू – मिशन विशेषज्ञ
जून को लॉन्च किया गया था ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट

Axiom-4 मिशन के अनुसार ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था। करीब 28 घंटे की यात्रा के बाद, 26 जून को यह यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा.
अंतरिक्ष जानें वाले दूसरे यात्री…
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इनसें पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत रूस के सैल्यूट-7 मिशन के अनुसार अंतरिक्ष को रवाना हुए थे. इसके साथ ही अब शुभांशु अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय के रूप में माने जाते हैं।