IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को छह रनों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने मैच के बाद अपनी टीम की सराहना करते हुए खास तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।
सिराज को बताया मैच का हीरो
शुभमन गिल ने कहा कि जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिराज ने इस मैच में पांच विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। गिल ने कहा, “सिराज कप्तान का सपना होता है। जब-जब हमें विकेट की दरकार होती है, वह सामने खड़े होते हैं। वह न सिर्फ विकेट लेते हैं, बल्कि टीम का मनोबल भी ऊंचा रखते हैं।”
प्रसिद्ध कृष्णा की भी जमकर तारीफ
गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी को भी निर्णायक बताया। उन्होंने कहा, “कृष्णा ने भी इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने हमारे लिए जीत की नींव रखी।”
टीम इंडिया की वापसी को बताया प्रेरणादायक
मैच की परिस्थितियों को देखते हुए गिल ने इस जीत को खास बताया। चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रनों की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। लेकिन बारिश के बाद पांचवें दिन भारत ने शानदार वापसी की। आकाशदीप ने ब्रूक को आउट कर भारत की वापसी की शुरुआत की, और फिर कृष्णा और सिराज ने इंग्लिश टीम को 367 रनों पर रोक दिया।
गिल ने बताया टीम का अगला लक्ष्य
कप्तान गिल ने मैच के बाद कहा कि भारत की युवा टीम ने कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल की है और यह दर्शाता है कि यह टीम कभी भी हार नहीं मानती। उन्होंने कहा, “अब हमारा अगला फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। हम वहां बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और फाइनल में पहुंचना हमारी प्राथमिकता है।”