Shubman Gill : कप्तान बनने के बाद से ही शुभमन गिल तेज लय में हैं। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जीत की राह पर लौटने की जद्दोजहद में है। और वापसी की उस जंग में शुभमन का बल्ला फिर चमका है। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वे 114 रन बनाकर नाबाद हैं। इस पारी की बदौलत टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने आधा दर्जन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
टेस्ट में सातवां शतक
शुभमन ने 199 गेंदों पर टेस्ट में अपना सातवां शतक जड़ा। इस शतक के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़े। उनसे पहले उनके दो शतक धर्मशाला (2024) और लीड्स (2025) में अंग्रेजों के खिलाफ आए थे। वे लगातार तीन शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। शुभमन से पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984-85), दिलीप बेंगसरकर (1985-86) और राहुल द्रविड़ (2002 और 2008-2011) के नाम था।
तीसरे भारतीय कप्तान बने
इसके अलावा, इस पारी के साथ, गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज के पहले दो टेस्ट में लगातार शतक लगाने वाले दौरा करने वाले कप्तानों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, गारफील्ड सोबर्स, ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज शामिल हैं। साथ ही, वह अंग्रेजों के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। विजय हजारे ने 1951 और 1952 में यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक बनाए थे।
बात यहीं खत्म नहीं होती। गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। संयोग से, कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट में तीन शतक लगाए। शुभमन लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर भी बन गए। कोहली ने 26 और गावस्कर ने 27 की उम्र में लगातार दो टेस्ट में शतक लगाए थे। गिल 25 साल के हैं। उनका सबसे ताजा रिकॉर्ड यह है कि कोहली के बाद शुभमन ने 2018 में बर्मिंघम में शतक लगाया था।