SIDBI Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है, ऐसे छात्र जो बैंक में नौकरी की तलाश कर रहें हैं उनके लिए ये खास खबर है। दरअसल, भारतीय लघु उद्योग बिकास बैंक द्वारा ऑफिसर ग्रेड-ए के साथ-साथ ग्रेड बी के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में वो छात्र जो इसमें अपना करियर बनाना चाहते है वह SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 है। इस भर्ती के लिए करीब 76 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन के लिए आयु सीमा…
आपको बता दें कि,पंजीकरण कराने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है इसी के साथ अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। ग्रेड बी वालों की बात करें तो इनकी न्यूनतम आयु सीमा 25 साल और अधिकतम आयु सीमा 33 साल होनी चाहिए। इसके अलावा SC/ST वर्ग के लोगो को 5 साल और OBC के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।
60 पर्सेंट अंक होना जरूरी…

ग्रेड-ए-पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में 60 पर्सेंट अंक हासिल होना जरूरी है।इसके साथ ही कंपनी सेक्रेटरी के और चार्टर्ड अकाउंटेंट होने वाले उम्मीदवार भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रेड-बी पदों के लिए भी स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन…
- सबसे पहले उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं
- वेबसाइट पर जाकर “Careers” टैब को चुनें और वहां “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद अब आवेदक को नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन पत्र फिल करना होगा।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी विवरणों की पुष्टि करने के बाद,फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।