Sikandar Box Office Collection Day 13: ‘सिकंदर’ की चमक फीकी क्यों पड़ी? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ी उम्मीदें

Aanchal Singh
Sikandar

Sikandar Box Office Collection Day 13: ईद के खास मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज था। फिल्म का प्रमोशन भी बड़े पैमाने पर किया गया, लेकिन इसके बावजूद मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज से पहले जितनी उम्मीदें इस फिल्म से की जा रही थी, उतनी बड़ी ओपनिंग के बाद भी ‘सिकंदर’ उन पर खरी नहीं उतर सकी।

Read More: Chhaava Box Office Day 56: ‘छावा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 56 दिन बाद भी क्यों नहीं थमी कमाई?

वीकेंड के बाद गिरा ग्राफ

फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, दूसरे दिन यह आंकड़ा 29 करोड़ तक पहुंचा और तीसरे दिन 19.5 करोड़ की कमाई हुई। लेकिन चौथे दिन से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट साफ नजर आने लगी। फिल्म ने चौथे दिन 9.75 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़, और छठे दिन 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। सातवें दिन फिल्म की कमाई 4 करोड़ रही।

दूसरे हफ्ते में धीमा पड़ा कलेक्शन

दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने आठवें दिन 4.75 करोड़ कमाए, लेकिन इसके बाद फिल्म का ग्राफ लगातार नीचे गिरता गया। नौवें दिन 1.75 करोड़, दसवें दिन 1.5 करोड़, ग्यारहवें दिन 1.35 करोड़, बारहवें दिन सिर्फ 0.71 करोड़ की कमाई हुई। तेरहवें दिन का कलेक्शन 1.14 करोड़ के आसपास बताया गया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और इसमें मामूली बदलाव संभव है, लेकिन इससे यह साफ है कि दर्शकों का रुझान फिल्म से धीरे-धीरे खत्म हो गया।

कुल कलेक्शन 107.83 करोड़ पर रुका

13 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 107.83 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि यह आंकड़ा किसी भी बड़ी फिल्म के लिए खराब नहीं कहा जा सकता, लेकिन सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म से जो उम्मीदें होती हैं, उस हिसाब से यह आंकड़ा निराशाजनक है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि तीसरे हफ्ते में ‘सिकंदर’ का प्रदर्शन और कमजोर हो सकता है।

सनी देओल की एंट्री से और घटा ‘सिकंदर’ का जलवा

फिल्म की कमाई पर असर डालने वाला एक और बड़ा कारण सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ की रिलीज भी मानी जा रही है। ‘जाट’ की थिएटर्स में एंट्री के बाद ‘सिकंदर’ को दर्शकों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा पहले हफ्ते में मिला था। इससे साफ है कि स्टार पावर के साथ-साथ कंटेंट भी आज के दर्शकों के लिए अहम हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने जहां एक ओर पहले वीकेंड में मजबूत शुरुआत की, वहीं कंटेंट की कमी और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतरने के कारण फिल्म धीरे-धीरे पिछड़ती चली गई। अब देखना होगा कि तीसरे हफ्ते में फिल्म कितना और टिक पाती है या फिर जल्द ही ओटीटी का रुख करेगी।

Read More: Shaanti Priya viral look: सौगंध फेम शांति प्रिया का नया लुक, सोशल मीडिया पर उनके गंजे अवतार ने मचाई हलचल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version