Singapore: S.Jaishankar ने सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ.विवियन बालाकृष्णन से की मुलाकात, दोनों के बीच अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

Aanchal Singh
Singapore
Singapore

Singapore: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपने सिंगापुर के दौरे पर है।इस दौरान डॉ. एस. जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की।दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों,रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।विदेश मंत्री जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा,”सिंगापुर हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के केंद्र में है।विचारों का आदान-प्रदान हमेशा उपयोगी और रचनात्मक होता है।”

Read more: Trump Tariffs Europe : ट्रंप के टैरिफ की चपेट में भी यूरोप! 27 देशों के संघ पर 30 प्रतिशत टैक्स

विदेश मंत्री एस.जयशंकर का सिंगापुर दौरा

विदेश मंत्री एस.जयशंकर का सिंगापुर दौरा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस दौरान टेमासेक होल्डिंग्स के मनोनीत अध्यक्ष टेओ ची हेन से भी भेंट की।बैठक के दौरान भारत में चल रहे आर्थिक और संरचनात्मक सुधारों, निवेश के नए अवसरों और भारत-सिंगापुर साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने टेमासेक होल्डिंग्स के मनोनीत अध्यक्ष टेओ ची हेन से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा,”आज टेओ ची हेन से मुलाकात कर खुशी हुई।इस दौरान भारत में हो रहे व्यापक बदलावों और निवेश के संभावित अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई।”

द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर हुई अहम बातचीत

दोनों के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, व्यापारिक संबंध,प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दे पर बातचीत हुई।इसके अलावा,भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर चीन के तियानजिन शहर भी जाएंगे,जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।यह बैठक क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, संपर्क और समावेशी विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Read more: Iran – Israel War: क्या फिर से ईरान-इजरायल के बीच छिड़ेगा युद्ध ? इजरायल के रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version