Singer Fazilpuria Attack Case: गुरुग्राम में एक बड़ी कार्रवाई के तहत एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के लिए आए पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शूटर विदेशी गैंगस्टरों से जुड़े हुए थे और उनके कहने पर सिंगर की हत्या की योजना बना रहे थे। देर रात सेक्टर-93, गुरुग्राम में पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार शूटरों के पैर में गोली लगी। इस घटना के बाद सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Read more: Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से लेकर अंकिता तक, देखें बप्पा के घर आगमन की खास झलक
विदेशियों के आदेश पर रची साजिश

पुलिस की टीम ने पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में छापा मारा, जहां बिना नंबर प्लेअ वाली इनोवा कार में ये सभी शूटर सवार थे। जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चार शूटरों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों की पहचान विनोद उर्फ पहलवान, पुत्र राजपाल, निवासी लोहा माजरा, झज्जर, दूसरा पदम उर्फ राजा, पुत्र साहिब सिंह, गांव लोहा माजरा, झज्जर तीसरा आरोपी आशीष उर्फ आशु, पुत्र श्री देव, जिला सोनीपत, चौथा आरोपी गोतम उर्फ गोगी, पुत्र अमन सिंह, वाशी दिपालपुर, सोनीपत, शुभम उर्फ काला, पुत्र रोहतास, गांव जाजल, सोनीपत। चार शूटरों के पैर में लगी गोलियों के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गौतम उर्फ गोगी को पुलिस ने पीछाकर गिरफ्तार किया और थाने ले गई।
सिंगर पर पहले भी हो चुका हमला
सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई 2025 को भी हमला हुआ था। यह हमला हरियाणा के गुरुग्राम जिले की दक्षिणी परिधीय सड़क पर हुआ था। जिसमें वे बाल बाल बच गए थे। इस मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस ने अब पांचों शूटरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किन कारणों से और किस मकसद से ये शूटर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करना चाहते थे। साथ ही विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।

