बॉक्स ऑफिस पर ‘Singham Again’ और ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ की टक्कर, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी ?

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर होने वाली है. इससे पहले दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 ने बढ़त बनाई थी, लेकिन अब सिंघम अगेन ने एक अन्य मामले में शानदार प्रदर्शन कर दिया है.

Aanchal Singh
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इन दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले ही माहौल काफी गर्म है, क्योंकि ये दोनों ही सफल फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग हैं. सिंघम अगेन ने भारत में 60% स्क्रीन्स पर कब्जा कर लिया है, और यह फिल्म दुनियाभर में 1900 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. स्क्रीन की संख्या के मामले में सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इनमें से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाल दिखाती है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों में बड़े सितारे मौजूद हैं.

Read More: Budaun Road Accident: ट्रैक्टर और टेंपो की जोरदार टक्कर…6 लोगों की मौत, 5 घायल 

बड़े सितारों से सजी दोनों फिल्में

बड़े सितारों से सजी दोनों फिल्में

बताते चले कि भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी हैं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं सिंघम अगेन (Singham Again) रोहित शेट्टी के ‘कॉप यूनिवर्स’ की एक और बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, और सलमान खान जैसे सितारे भी शामिल हैं.

एडवांस बुकिंग में ‘भूल भुलैया 3’ ने मारी बाजी

एडवांस बुकिंग में 'भूल भुलैया 3' ने मारी बाजी

आपको बता दे कि, भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) ने एडवांस बुकिंग में अच्छी शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने 1.69 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग से कलेक्शन किया है और इसके लगभग 63 हजार 317 टिकट पहले ही बिक चुके हैं. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और 1 नवंबर की रिलीज के लिए सभी काफी उत्साहित हैं. वहीं, सिंघम अगेन (Singham Again) की एडवांस बुकिंग भूल भुलैया 3 के मुकाबले कम रही थी, जिसमें कुल 24 हजार 638 टिकट बिके थे और 75 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग से कमाई हुई थी. हालांकि, इन आंकड़ों में गुरुवार का डाटा शामिल नहीं है, लेकिन अब स्क्रीन ऑक्यूपेंसी में सिंघम अगेन ने बढ़त बना ली है.

Read More: Diwali 2024: देशभर में दिवाली का उल्लास…CM Yogi समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं…

दुनियाभर में स्क्रीन पर कब्जा जमाने को तैयार ‘सिंघम अगेन’

दुनियाभर में स्क्रीन पर कब्जा जमाने को तैयार 'सिंघम अगेन'

सिंघम अगेन (Singham Again) को दुनियाभर में 1900 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में कुल 197 स्क्रीन्स शामिल हैं. उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी फिल्मों की रिलीज के साथ टकराव के बावजूद यह फिल्म 760 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. वहीं, यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघरों में इसे दिखाया जाएगा. इस बॉक्स ऑफिस टक्कर के बीच अब देखने वाली बात यह है कि इन दोनों बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होती है.

Read More: Diwali 2024: पूरे देश में मनाया जा रहा दिवाली का पर्व…जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version