BLO Death: BLO के लिए SIR बना मौत का काल, सड़क से लेकर संसद तक बवाल

Neha Mishra
BLO Death : BLO के लिए SIR बना मौत का काल,सड़क से लेकर Sansad तक बवाल।। Election Commission

BLO Death: देश के 12 राज्यों में SIR फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान BLO की मौतें चिंता का कारण बन गई हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 8 BLO की मौतें हो चुकी हैं, जिससे विपक्षी दलों को SIR के खिलाफ मुद्दा मिल गया है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि BLO की मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version