सिराज ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका को किया ध्वस्त

Aanchal Singh

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आज भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसके बाद टीम को एक के बाद एक झटके लगने शुरु हो गए। भारतीय टीम के गेंदबाज सिराज ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका टीम को ध्वसत कर दिया हैं। टीम ने 7 ओवर में 5 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं।

Read more: Asia Cup 2023: फाइनल का महा – मुकाबला आज, भारत और श्रीलंका भिडेंगी आमने – सामने

नेपाल बनाम पाकिस्तान के बींच मैच खेला गया

एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान के बींच मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर जीत के साथ आगाज किया था।

छह टीमों ने भाग लिया

इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों ने भाग लिया है जिसमें- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है। हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। इस बार 2023 एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने है। कोलंबों में 17 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

दोनों टीमों के बीच 21 बार हुआ आमना-सामना

एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2023 मैचों में भारत का जीत का रिकॉर्ड 50 फीसदी से कम है। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बींच 21 बार आमना-सामना हो चुका है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए 19 मैचों में श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में भारत को मात दी है, जबकि भारत ने इस फार्मेट में 9 बार श्रीलंका को हराया है। इसके साथ टी-20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच खेले गए है। जिनमें से एक में भारत ने जीत दर्ज की है तो एक में श्रीलंका ने बाजी मारी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version