VIP प्रमुख Mukesh Sahani के पिता की हत्या के मामले में SIT गठित, पड़ोसी ने बताई पूरी बात

Akanksha Dikshit
Mukesh Sahani's Father Murder

Mukesh Sahani’s Father Murder: बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार रात को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता, जीतन सहनी की बेहद दरिंदगी से हत्या कर दी गई है। यह घटना बिहार में सनसनी फैला दी है और पुलिस बलों को गांव में तैनात कर दिया गया है। हत्या के बाद से उसके घर पर माहौल अत्यधिक बदहाली में है, जबकि सभी ओर से लोग जुटे हुए हैं।

Read more: Jitan Sahni Murder: बिहार राजनीतिक में उथल-पुथल; मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या, क्या बोले चिराग पासवान?

हत्या के मामले में SIT गठित

बिहार की दरभंगा पुलिस ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज हुई हत्या के मामले की छानबीन के लिए विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन कर दिया। रेड्डी ने बताया कि इस घटना के सफल उछ्वेदन के लिए दरभंगा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग, दरभंगा शामिल हैं।

Read more: Mukesh Sahni: वो तो सादगी से रहते थे…आखिर किसने की हत्या? जीतन सहनी की मृत्यु से महागठबंधन में शोक की लहर

पड़ोसी ने बताई पूरी कहानी

पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी की लाश को उनके पैतृक घर के एक कमरे से बरामद किया गया है। उनके शरीर पर चाकू से कई निशान हैं, जिसकी पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगुनाथ रेड्डी ने की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम ने जांच की शुरुआत की है। जीतन सहनी के पड़ोसी ने बताया कि सुबह के वक्त घर पर जो फूल देने आया था, उसी ने लाश देखी थी और फिर शोर मचाया था। जीतन सहनी के पड़ोसी ने यह भी बताया कि उसका व्यवहार बहुत अच्छा था और वह गरीबी के बावजूद भी समाज के लिए बहुत कुछ किया। उसकी मौत के पीछे के कारणों को लेकर उसके पड़ोसी ने कहा कि उसके पास इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन इसे रंजिश की भी दृष्टि से देखा जा सकता है।

Read more: Mukesh Sahani: बिहार में मचा हड़कंप, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या

आखिरी बार रात 11 बजे हुई थी बात

पवन सहनी नाम के व्यक्ति ने बताया कि रात में 11 बजे तक सभी आने-जाने वालो की जीतन सहनी से बातचीत हुई थी। उन्होंने सुबह एक व्यक्ति को फूल लाने के लिए कहा था। इसके बाद जब वो व्यक्ति फूल देने के लिए गया तो घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और जीतन सहनी कोई जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद उसने घर के पीछे जाकर जब जोर से आवाज लगाई तो देखा कि पिछले हिस्से का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का दरवाजा भी खुला था।
सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।

Read more: Encounter in Doda: डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना के 4 जवान शहीद

राजनीतिक संबंध

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं। इस हत्या के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है और जांच का आदान-प्रदान शुरू कर दिया है। यह घटना बिहार में सियासी गतिरोध भी पैदा कर सकती है, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाई गई है। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अत्यंत सख्त कदम उठाए हैं और घटना के पीछे के सभी पहलूओं की जांच करने का ऐलान किया है।

Read more: ED Raid in Bihar: ईडी का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version