Sitaare Zameen Par BO Day 9: बॉलीवुड के जानें माने एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारें जमीन पर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन यानी 20 जून को ताबडतोड़ कमाई रही। जिसके बाद अब फिल्म नें 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के चलते आइए जानते फिल्म की अब तक की पूरी कमाई कितनी हुई.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सितारे जमीन पर के हर दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक की कमाई का पूरा ब्यौरा है।
- फिल्म ने पहले दिन ₹10.7 करोड़ की ओपनिंग की।
- दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन ₹20.2 करोड़ रहा।
- तीसरे दिन फिल्म ने ₹27.25 करोड़ की कमाई की।
- चौथे दिन ₹8.5 करोड़ का बिजनेस किया गया।
- पांचवे दिन भी फिल्म ने ₹8.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया।
- छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹7.25 करोड़ रहा।
- सातवें दिन फिल्म ने ₹6.5 करोड़ की कमाई की।
- पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹88.9 करोड़ रहा।
- आठवें दिन फिल्म ने ₹6.65 करोड़ का कलेक्शन किया।
- फिल्म ने नौवें दिन ₹12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है (अनऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार)।
- नौवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी आधिकारिक नहीं हैं।
- अगर यह आंकड़ा सही है, तो फिल्म का कुल कलेक्शन ₹108.30 करोड़ हो गया है।
क्या ये फिल्म तोड़ने जा रही है फिल्म गजनी का रिकॉर्ड
वहीं, दूसरी ओऱ आपको बता दें कि, सितारे जमीन पर आमिर खान के करियर की 7वीं ऐसी फिल्म है जो ज्यादा कमाई करने वाली बन गई है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहें हैं कि फिल्म जल्द ही गजनी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। बता दें कि, गजनी का लाइफटाइम कलेक्शन 114 करोड़ है. एक्टर ने तो सनी देअल की जाट को भी मात दे दी है. दरअसल, जाट की टोटल कमाई 88.26 करोड़ की थी. इसी के साथ अक्षय कुमार की केसरी 2 भी पीछे हो गई है. जिसकी कमाई 92.53 करोड़ की हुई थी।