Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 10: आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर ने रिलीज़ के महज 10 दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए है। रविवार 29 जून को फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड का आखिरी दिन मनाया और छुट्टी का भरपूर फायदा भी उठाया।
दर्शकों की जबरदस्त भीड़ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म को लगातार फायदा मिल रहा है। सितारे जमीन पर ने न केवल 100 करोड़ कल्ब में एंट्री ली है बल्कि अब वह इस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त कर चुकी है।
Read more: Maa Collection Day 2: काजोल की फिल्म मां की बढ़ी डिमांड, जानिए अब तक का पूरा कलेक्शन?
अब तक की कुल कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैक्निल्क के मुताबिक पहले सप्ताह में फिल्म ने 88.9 करोड़ का शानदार कारोबार किया। वहीं आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा नौवें दिन यानी शनिवार को 12.6 करोड़ की कमाई हुई। अब रविवार 29 जून की शाम तक 12.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन फिल्म ने किया है। फिल्म का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 120.48 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
अगर बात फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म ने 9 दिनों में 165.50 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। रविवार के कलेक्शन को जोड़ने पर यह आंकड़ा करीब 180 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए बताया गया है। इसका मतलब फिल्म ने अब तक अपने बजट का 200 प्रतिशत रिटर्न हासिल कर लिया है।
‘रेड 2’ को पीछे छोड़ने की ओर
‘सितारे जमीन पर’ इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
वर्तमान टॉप 3 फिल्में हैं।
छावा – 601.54 करोड़
हाउसफुल – 193.39 करोड़
रेड 2 – 173.05 करोड़
अब आमिर की यह फिल्म ‘रेड 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है। इससे पहले, फिल्म ने स्काई फोर्स (112.75 करोड़) और सिकंदर (110.1 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म से जुड़ी खास बातें
‘सितारे जमीन पर’ को साउथ के लोकप्रिय निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने निर्देशित किया है, जो पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं।
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा 10 नए और खास कलाकारों को फिल्म में मौका मिला है, जो इसे और भी खास बनाते हैं।


