Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: ‘सितारे जमीन पर’, आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सक्षम होती है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दूसरे हफ्ते में भी कम नहीं हुआ है।
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को हर वर्ग का प्यार मिल रहा है। बास्केटबॉल जैसे खेल को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म की पटकथा और अभिनय दोनों को सराहना मिल रही है।
दूसरे मंगलवार को फिर बढ़ी कमाई

फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार रही। 8वां दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ का कारोबार किया है। 9वां दिन शनिवार को 12.60 करोड़ का कारोबार किया है। इसके अलावा 10वें दिन भी 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। 11वां दिन यानी सोमवार 3.75 करोड़ का कारोबार हुआ है।
लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली है। मगर 12वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने दोबारा पकड़ बनाई और 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल नेट कलेक्शन 130. 40 करोड़ रुपए हो गया है। अब यह फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है और उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वीकेंड तक यह आंकड़ा भी पार कर लेगी।
वर्ल्डवाइड भी रहा शानदार प्रदर्शन
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर न केवल भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड स्तर पर भी शानदार कलेकशन कर रही है। अब तक इसने 202.40 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि साल 2025 की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह पांचवीं फिल्म बन चुकी है।
‘सितारे जमीन पर’ की स्टारकास्ट
इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है और इसका निर्देशन आर. एस . प्रसन्नता ने किया है। फिल्म में आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका अदा की है। उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में 10 नए चेहरों को भी मौका दिया गया है जिनमें शामिल हैं, अरुष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली।
