Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि, ये फिल्म अब ढेरों कमाई कर रही है साथ ही लोगो द्वारा बेहद पसंद की जानें वाली फिल्म भी बन गई है। ओपनिंग डे से ही इस फिल्म की धमाकेदार कमाई हो रही है। इसके साथ ही दूसरे वीकेंड पर भी ‘सितारे जमीन पर’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का 14वें दिन का कितना कलेक्शन रहा?
‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म आमिर खान ने अपने करियर के तीन साल ब्रेक के बाद बनाया है। इस फिल्म के आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया है। बता दें कि ये पूरी फिल्म इमोशनल टच और कॉमेडी से भरी हुई है, जिसकी वजह से लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए वीकडेज के साथ- साथ नॉर्मल डेज में भी लोग इसे देखने जा रहें हैं। आइए फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करते हैं…
- पहले हफ्ते की कमाई: फिल्म ने रिलीज़ के पहले 7 दिनों में 88.9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
- 8वें दिन (दूसरे शुक्रवार): ₹6.65 करोड़
- 9वें दिन (दूसरे शनिवार): ₹12.6 करोड़
- 10वें दिन (दूसरे रविवार): ₹14.5 करोड़
- 11वें दिन (दूसरे सोमवार): ₹3.75 करोड़
- 12वें दिन (दूसरे मंगलवार): ₹3.75 करोड़
- 13वें दिन (दूसरे बुधवार): ₹2.75 करोड़
- 14वें दिन (दूसरे गुरुवार): ₹2.75 करोड़
- कुल 14 दिनों की कमाई: अब तक फिल्म ने कुल ₹135.65 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
150 करोड़ के लिए जानें कितने करोड़ की जरूरत?
‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है और गुरुवार को भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। अब यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, इसे यह मील का पत्थर पार करने के लिए सिर्फ 15 करोड़ रुपये की और कमाई करनी है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ तीसरे वीकेंड तक 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स और लगातार बना हुआ क्रेज इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने में मदद कर रहा है।