Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड के जानें माने एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारें जमीन पर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन यानी 20 जून को ताबडतोड़ कमाई की। जिसके बाद अब फिल्म नें अब तक करोड़ों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के चलते आइए जानते फिल्म के 18वें दिन की कमाई क्या रही?
बताते चलें कि, आमिर खान की बीती फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिर्फ आलोचना मिली थी. साथ ही इसे बॉक्स ऑफिस डिजास्टर भी माना गया था. जिसके बाद आमिर खान को बड़ा झटका था और ये लंबे ब्रेक पर भी चले गए थे. अब इन्होंने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर ‘सितारे जमीन पर’ के साथ धमाकेदार एंट्री की है।
फिल्म का टोटल कलेक्शन जानिए…
- फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले हफ्ते में ₹88.9 करोड़ की कमाई की।
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ₹46.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
- 15वें दिन फिल्म ने ₹2.4 करोड़ कमाए।
- 16वें दिन का कलेक्शन ₹4.75 करोड़ रहा।
- 17वें दिन फिल्म ने ₹6.15 करोड़ की कमाई की।
- 18वें दिन ‘सितारे ज़मीन पर’ ने ₹1.35 करोड़ का कलेक्शन किया।
- इस तरह 18 दिनों में फिल्म की कुल कमाई ₹150.05 करोड़ हो चुकी है।
Read more: Yuzvendra Chahal Dating: ‘गर्लफ्रेंड बदल देता है…’ चहल पर सिद्धू का तंज, डेटिंग पर दिया मज़ेदार जवाब
‘सितारे ज़मीन पर’ ने 150 करोड़ की कर ली कमाई…
बताते चलें कि, फिल्म ने भले ही तीसरे मंडे में थोड़ी कम कमाई की लेकिन इसने अब इसने 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘सितारे ज़मीन पर’ अब आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लाइफटाइम कलेक्शन ₹151.3 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई ₹150.05 करोड़ हो चुकी है, और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को यह फिल्म यह आंकड़ा पार कर लेगी। जैसे ही यह मील का पत्थर पार होता है, ‘सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

