Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20: 20वें दिन सुस्त पड़ी फिल्म’, फिर भी ‘रेड 2’ को पीछे छोड़ने के करीब

Neha Mishra
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि, ये फिल्म अब ढेरों कमाई कर रही है साथ ही लोगो द्वारा बेहद पसंद की जानें वाली फिल्म भी बन गई है। ओपनिंग डे से ही इस फिल्म की धमाकेदार कमाई हो रही है। इसके साथ ही दूसरे वीकेंड पर भी ‘सितारे जमीन पर’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. आइए जानते हैं इस फिल्म का अब तक की टोटल कलेक्शन क्या रहा?

Read more: Saiyaara Trailer Out: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री, ‘सैयारा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन?

  • ओपनिंग डे पर फिल्म ने ₹10.7 करोड़ की कमाई की।
  • दूसरे दिन ₹20.2 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
  • तीसरे दिन ₹27.25 करोड़ की कमाई दर्ज की गई।
  • चौथे दिन फिल्म ने ₹8.5 करोड़ का बिजनेस किया।
  • पांचवें दिन भी ₹8.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
  • छठे दिन ₹7.25 करोड़ की कमाई हुई।
  • सातवें दिन ₹6.5 करोड़ की कमाई के साथ पहला हफ्ता ₹88.9 करोड़ पर खत्म हुआ।
  • आठवें दिन फिल्म ने ₹6.65 करोड़ का कलेक्शन किया।
  • नौवें दिन ₹12.6 करोड़ की शानदार कमाई हुई।
  • दसवें दिन ₹14.5 करोड़ का बिजनेस किया गया।
  • ग्यारहवें दिन ₹3.75 करोड़ की कमाई हुई।
  • बारहवें दिन भी ₹3.75 करोड़ का कलेक्शन रहा।
  • तेरहवें दिन ₹2.75 करोड़ का बिजनेस हुआ।
  • चौदहवें दिन ₹2.5 करोड़ की कमाई दर्ज की गई।
  • पंद्रहवें दिन ₹2.4 करोड़ का कलेक्शन किया गया।

Read more: Housefull 5 Collection Day 32: हाउसफुल 5 बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, कमाई में रिकॉर्ड कायम

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने तीसरे बुधवार यानी 20वें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 88.9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
16वें दिन (शनिवार) को 4.75 करोड़ रुपये और 17वें दिन (रविवार) को 6.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
इसके बाद 18वें दिन (सोमवार) को 1.35 करोड़ रुपये और 19वें दिन (मंगलवार) को 1.91 करोड़ रुपये का बिजनेस किया गया।
अब 20वें दिन (बुधवार) की कमाई 1.25 करोड़ रुपये रही, जिससे यह साफ है कि फिल्म अब धीरे-धीरे अपनी गति बनाए हुए है।

‘रेड 2’ को मात देने से कितनी पीछे है ‘सितारे जमीन पर’

फिल्म सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाव मचा दिया है जिससे लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि करोड़ों की कलेक्शन होने के कारण अब ये फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. इसके साथ ही ये अब अजय देवगन की रेड 2 के 179.30 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात देने की कगार पर है। बता दें कि फिल्म को अब 153 करोड़ कमाई के बाद 17 करोड़ की और भी जरूरत है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version