Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: ‘सितारे जमीन पर’ ने मचाई धूम, जानें 5वें दिन की पूरी कमाई?

Neha Mishra
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही है और काफी अच्छा परफॉर्म भी कर रही है। शुरुआती वक्त की बात करें तो इस फिल्म नें पहले वीकेंड पर दमदार कमाई की थी जिसने सबके होश उड़ा दिए थे. इसी के चलते पहले मंडे पर भी फिल्म की अच्छी कमाई रही. अब आइए आगे जानते हैं कि फिल्म के 5वें दिन की कमाई का कैसी रही?

Read more: Monalisa News: माला बेचने वाली मोनालिसा को मिला Bollywood का बड़ा ऑफर, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल!

10 नए कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग…

बताते चलें कि, दिग्गज अभिनेता आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप रही. जिसके बाद एक्टर ने फिल्मों से खुद को 3 सालों तक जुदा कर लिया था. पर सितारे जमीन पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रखा है और लोगो को दिल जीत रही है. बता दें कि, इस फिल्म के 10 नए कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश कर दिया है।

5वें दिन का कलेक्शन जानिए?

‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वीकडेज में भी दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, जिससे फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

  • आमिर खान की इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी।
  • दूसरे दिन इसका कलेक्शन 20.2 करोड़ पहुंचा, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
  • चौथे दिन हालांकि थोड़ी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 8.5 करोड़ का बिजनेस किया।
  • अब सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन भी फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

इस तरह ‘सितारे ज़मीन पर’ ने महज 5 दिनों में कुल 75.15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे हिट फिल्मों की कतार में शामिल करता है।

Read more:Amritsar-Katihar Express में TTE द्वारा छात्र की पिटाई का मामला Video वायरल होने पर रेल अधिकारी ने लिया सख्त एक्शन

100 करोंड से रह गई बस थोड़ी दूर…

‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में धूम मचाती हुई दिख रही है. बता दें कि, इस इमोशनल कॉमेडी ड्रामा ने रिलीज के 5 दिनों में 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जिससे ये बात कही जा रही है कि फिल्म अब 100 करोड़ पर जल्द ही पहुंच जाएगी, फिलहाल अभी सबकी नजर बॉक्स ऑफिस पर तिकी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version