Sitapur BSA: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीएसए और हेडमास्टर के बीच विवाद चर्चा में आ गया है जिसकी वजह शिक्षिका अवंतिका गुप्ता है बताया जा रहा कि,अवंतिका गुप्ता जो सीतापुर के महमूदाबाद में नदवा प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं लेकिन काफी लंबे समय से स्कूल में उनकी अनुपस्थिति रही इसके बावजूद उनकी लगातार उपस्थिति दर्ज होती रही।ये बात हेडमास्टर को खटक रही थी दबाव में शिक्षिका की उपस्थिति लगती रही जिसके बाद हेडमास्टर और बीएसए के बीच मामला इतना बढ़ गया कि,नौबत मारपीट तक आ गई और विवाद का पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल,सोशल मीडिया पर बीत 2 दिनों से हेडमास्टर द्वारा बीएसए को बेल्ट से पीटे जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें देखा जा सकता है कि,गुस्से में आकर हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा बीएसए अखिलेश सिंह पर बेल्ट से वार कर रहे हैं और वह बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि,शिक्षिका अवंतिका गुप्ता स्कूल नहीं आती थी और हेडमास्टर को उनकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा जाता था।
हेडमास्टर-बीएसए की बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल
हेडमास्टर और बीएसए के बीच इस संबंध में बातचीत का एक फोन कॉल रिकॉर्ड भी सामने आया जिसमें बीएसए महिला शिक्षक की बिना उपस्थिति के उनकी अटेंडेंस लगाने की बात कह रहे हैं साथ ही गांव के लोगों के पूछे जाने पर बताते हैं कि,कह देना शिक्षिका मेडिकल लीव पर हैं।बीएसए की यह बात सुनकर हेडमास्टर कहते हैं शिक्षिका कम से कम एक दिन तो स्कूल आ जाया करें उनकी गाड़ी रोज प्रिंसिपल के घर के पास से गुजरती है लोग पूछेंगे तो क्या जवाब दूंगा?
हेडमास्टर ने BSA पर बरसाईं बेल्ट
23 सितंबर को जब हेडमास्टर अपने इस दर्द को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचे तो दोनों के बीच अवंतिका गुप्ता को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि,अपना आपा खोकर हेडमास्टर ने बीएसए को बेल्ट से पीटना शुरु कर दिया।इस पूरे मामले पर अब तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि,सीतापुर का शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जो कि कर्मठ,ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया उन्होंने अपना आपा खो दिया।
मंत्री ने निष्पक्ष जांच की कही बात
मंत्री ने कहा,मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को एकतरफा दोषी ठहरा देना न्याय उचित नहीं है।बीएसए ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर के अंत तक की सारी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।आखिर वो कौन सी परिस्थितियों उत्पन्न हुई जिससे एक शिक्षक यह कृत्य करने पर मजबूर हुआ इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।हालांकि यहां आपको बता दें कि,लंबी अनुपस्थिति के कारण शिक्षिका अवंतिका गुप्ता और बीएसए को सस्पेंड कर दिया गया है।
Read More: Telangana Congress MLA जे अनिरुद्ध रेड्डी ने दी की धमकी, एक दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम
