इंटरनेट सुविधा बहाल होते ही Manipur में बिगड़े हालात,गोलीबारी में 13 लोगों की हुई मौत

Aanchal Singh

Manipur: मणिपुर में पूरे 7 महीनों के बाद एक बार फिर से इंटरनेट की सुविधा को बहाल किया गया है। राज्य में बीते कई महीनों से भड़की हिंसा अब तक शांत नहीं हो सकी है, जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। मणिपुर के हालात को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से हंगामा भी देखा गया था, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी राज्य में अब तक शांति बहाल नहीं हो सकी है। इंटरनेट की सुविधा बहाल होने के बाद भड़की हिंसा में आज 13 लोगों की मौत हो गई है।

read more: पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा

जातीय संघर्ष की लड़ाई

मणिपुर में मैतई और कुकी जातीय संघर्ष की लड़ाई चल रही हैं। इस जातीय संघर्ष की लड़ाई में 182 लोगों ने अपनी जान गंवाई और लगभग 520000 लोग बेघर हो गए, लेकिन फिर भी हिंसा न थमी। भड़की हिंसा को देख कर मणिपुर में सभी तरह की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। लेकिन आज सरकार ने इंटरनेट सेवा फिर से शुरु कर दी , वैसे ही 13 लोगों की मौत की खबर सामने आ गई।

सुरक्षबलों के अधिकारी ने बताया

आज रविवार को हुई 13 लोगों की मौत के बाद सुरक्षबलों के अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने आगे कहा कि घटना वाली जगह से सुरक्षा बल लगभग 10 किमी दूर थे। सुरक्षाकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे को लीथू गांव में 13 लोग मृत मिले। बता दें कि इसी साल मई में दो समुदाय बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसकी असर अभी भी है।

T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version