अमेठी से हार के बाद Smriti Irani की पहली प्रतिक्रिया,सपोर्ट में उतरा Bollywood

Mona Jha

LokSabha Election Result 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की चर्चित अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रहीं स्मृति ईरानी को कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के सामने हार का सामना करना पड़ा है.अमेठी में भाजपा को उनकी हार से बड़ा नुकसान हुआ है इसमें कोई दो राय नहीं.2019 के चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था जिसके बाद 2024 में हुए चुनाव में कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा ने चुनाव लड़ा और स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हजार 196 वोटों से हरा दिया।

Read More:नई सरकार को लेकर दिल्ली में शुरु बैठकों का सिलसिला,नीतीश-तेजस्वी की एक तस्वीर ने बढ़ाई BJP की टेंशन

इस बीच अपनी हार के बाद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अमेठी की जनता के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा हैं.उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है.बॉलीवुड के कई सितारों ने स्मृति ईरानी को अपना समर्थन दिया है।

Read More:लोकसभा चुनाव परिणामों पर एक्टर Anupam Kher का भावनात्मक पोस्ट लिखा,”ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा…..”

स्मृति ईरानी को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट

टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की स्टार रहीं स्मृति ईरानी ने राजनीति में एंट्री लेने के बाद बीजेपी में शामिल हुईं.बीजेपी में रहते हुए उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की जिसके इनाम के तौर पर उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिली लेकिन 2024 में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया जिसका परिणाम ये हुआ उन्हें अमेठी सीट खोनी पड़ी.हार के बाद स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने 10 साल की अपनी मेहनत और कई योजनाओं की चर्चा की.उनकी इस पोस्ट पर हिंदी सिनेमा के कई सेलेब्स ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.एक्ट्रेस मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- हम हमेशा आपके साथ हैं. दूसरी तरफ एक्टर सोनू सूद ने भी हार्ट इमोजी के साथ उनके सपोर्ट में अपनी बात रखी है टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी लिखा है…कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है मैम, परेशान न हो, हम सब आपके साथ हैं. इस तरह से कई सितारे और फैंस स्मृति ईरानी को सपोर्ट कर रहे हैं।

Read More:बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने पर सुरेश खन्ना का बयान,कहा-‘अति आत्मविश्वास के कारण…

स्मृति ईरानी ने हराया था राहुल गांधी को

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करके काफी सुर्खियां बटोरी थी.2019 में, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से हराया था लेकिन इस बार स्मृति ईरानी के मनसूबों पर पानी फिर गया कांग्रेस उम्मीदवार और गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें चुनाव में हरा दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version