Smriti Mandhana wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं होगी। लंबे समय से दोनों की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर आखिरकार विराम लग गया है। पहली बार स्मृति और पलाश दोनों ने ही सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि की है।
Smriti Mandhana: शादी टली, अंगूठी गायब…! स्मृति मंधाना के इस पोस्ट से फैंस हैरान?
स्मृति मंधाना का बयान “शादी कैंसिल हो चुकी है”
स्मृति ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए कि उन्हें खुद सामने आकर बात रखनी पड़ी।
प्राइवेसी की अपील
स्मृति ने आगे कहा कि वह इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हैं और चाहती हैं कि लोग भी इस विषय पर चर्चा बंद करें। उन्होंने दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका ध्यान हमेशा अपने खेल और देश का प्रतिनिधित्व करने पर ही रहेगा। उनका कहना था कि भारत के लिए खेलना और टीम को जीत दिलाना ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है।
Smriti Mandhana Wedding: 7 दिसंबर को होने वाली है स्मृति-पलाश की शादी! भाई ने किया बड़ा खुलासा
पलाश मुच्छल का रिएक्शन

स्मृति के बाद पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है और व्यक्तिगत रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है।
अफवाहों पर नाराजगी
पलाश ने कहा कि बिना किसी आधार के फैलने वाली अफवाहें उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही थीं। उन्होंने बताया कि यह समय उनके जीवन का सबसे कठिन दौर रहा है, लेकिन वह इसे शांति और संयम के साथ संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने समाज से यह सीखने की अपील की कि किसी भी व्यक्ति को बिना प्रमाण के गॉसिप के आधार पर जज नहीं करना चाहिए। पलाश ने यह भी चेतावनी दी कि जो भी गलत खबरें या मानहानि करने वाला कंटेंट फैलाएगा, उसके खिलाफ उनकी टीम सख्त कदम उठाएगी।
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति–पलाश की शादी की नई डेट वायरल, भाई ने बताई सच्चाई
शादी की तैयारियां थीं शुरू
दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। प्री-वेडिंग फंक्शन्स—हल्दी और मेहंदी—की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लेकिन इसी बीच खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी कारण शादी को आगे बढ़ा दिया गया था।
चीटिंग के आरोप भी आए सामने
शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर पलाश पर बेवफाई के आरोप भी लगाए गए थे। अब पलाश ने अपने पोस्ट के जरिए इन आरोपों पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह झूठी खबरों से बेहद आहत हैं।
mriti Mandhana Wedding Update: स्मृति–पलाश की शादी पर विराम! SM अपडेट ने बढ़ाई टेंशन
