Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल विवाद ने पकड़ा तूल! चहल की गर्लफ्रेंड महविश बोलीं- मेरे पास हैं सारे ‘स्क्रीनशॉट’

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबरों के बीच आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने पुरुष समाज पर सवाल उठाए और इशारों में पलाश मुच्छल को धोखेबाज बताया, जिससे विवाद और गहरा हो गया है।

Nivedita Kasaudhan
Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल विवाद ने पकड़ा तूल

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को तय थी। लेकिन अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। शुरुआत में इसे एक सामान्य पारिवारिक कारण माना गया, लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग थ्योरीज़ सामने आने लगीं।

इंतजार खत्म! मेगा ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ की OTT रिलीज कन्फर्म, कहां और कब देखें यहाँ जानें

सोशल मीडिया पर वायरल चैट्स

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल विवाद ने पकड़ा तूल

शादी टलने के बाद स्मृति ने पलाश के साथ जुड़े अपने सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स वायरल हो गए, जिनमें पलाश को एक कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्टी मैसेज करते हुए देखा गया। इन चैट्स ने यह अटकलें तेज कर दीं कि स्मृति ने पलाश की बेवफाई का पता लगने पर शादी तोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, इस मामले की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है।

आरजे महविश की एंट्री

इस विवाद में अब एक नया मोड़ तब आया जब भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। महविश ने मजाकिया लेकिन तीखे अंदाज में पुरुषों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर उनका पार्टनर किसी लड़की को मैसेज करता है तो वह उसके स्क्रीनशॉट्स पब्लिक कर देंगी।

महविश ने वीडियो में कहा, “मर्द न बड़ी प्यारी चीज होते हैं। जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं। मैं किसी पर ट्रस्ट नहीं करती। अगर मेरा वाला किसी के डीएम में सुहागरात मना रहा होगा तो लड़कियां मुझे बता दें। मैं स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दूंगी।”

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक इस पर सवा लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे। कमेंट सेक्शन भी मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है।

पलक मुच्छल का बयान

विवाद बढ़ने पर पलाश की बहन और प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल ने एक छोटा सा नोट साझा किया। उन्होंने कहा कि शादी सिर्फ स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से टाली गई है और इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है। पलक ने अटकलों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Dharmendra Prayer Meet: कब और कहां होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट? यहां चेक करें वेन्यू और समय

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version