….तो इस वजह से रो पड़े Byju’s के संस्थापक रविंद्रन

Aanchal Singh

Byju’s: संकट के मार झेल रहे एडटेक कंपनी बायजू के मामले को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है । मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अप्रैल माह में जब ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी, इस दौरान संस्थापक रविंद्रन दुबई के निवेशकों को अपनी सफाई दे रहे थे । इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने बताया है कि, निवेशकों को दी जा रही सफाई के दौरान संस्थापक रविंद्रन सफाई देते समय रो पड़े थे । आपको बता दें कि, अप्रैल माह के अंत में सादे कपड़ो में भारतीय अधिकारियों ने बायजू के बैंगलुरू स्थिति कार्यालय पर छापेमारी की गयी थी, इस दौरान ईडी ने कंपनी के लैपटॉप को जब्त कर लिया था । उस दौरान सार्वजनिक रूप से दुनिया में मशहूर एडटेक कंपनी बायजू पर संभावित विदेशी मुद्रा का उल्लंघन करने का आरोप लगे थे।

READ MORE : दो ट्रकों की जबर्दस्त टक्कर में चालक और क्लीनर की मौत..

इस वजह से रोए थे रविंद्रन

बताया जाता है कि, जिस वक्त सरकारी एजेसियां छापे के लिए पहुंची उस समय कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रविंद्रन दुबई से कॉफी पीने के साथ शीर्ष निवेशकों से बात कर रहे थे । उस दौरान कॉल पर मौजूद पश्चिम एशिया के निवेशकों की ओर से एक अरब डॉलर के इक्विटी फंड योजना पर चर्चा की जा रही थी , इस दौरान निवेशकों के सामने अपनी कंपनी का बचाव करते हुए रविन्द्रन फूट – फूटकर रो पड़े थे।

READ MORE : ठाकुरबाडी के मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां…

भारत की छवि बहुत हद तक होगी प्रभावित – जैकब मैथ्यू

इनक्रेड कैपिटल लिमिटेड में इनवेस्टमेंट बैंकिंग के चेयरमैन जैकब मैथ्यू ने बताया कि, “अगर स्थिति पर जल्द काबू नहीं पाया गया और बायजू में चौकसी नहीं बरती गई तो इससे विदेशी फंडों के बीच निवेश गंतव्य के रूप में भारत की छवि बहुत हद तक प्रभावित होगी।” बताया जाता है कि, रविंद्रन वो इंसान है जो एक निजी टयूटर के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत करने के साथ ही 22 अरब डॉलर की कंपनी के लीडर और सिकोइया कैपिटल, ब्लैकस्टोन इंक और मार्क जुकरबर्ग की फाउंडेशन को आकर्षित किया है। वही महामारी के दौर में भारत में एडटेक बाजार में कंपनी वर्चस्व बना पायी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version