Solar AC: गर्मियां आते ही एसी यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ने लगता है साथ ही बिजली बिल भी ज्यादा आता है। अगर आप बिजली के ज्यादा बिल आने से परेशान है। या फिर बिजली की बार बार कटौती आपकी नींद खराब कर रही है तो आप इन दिनों बाजार में आए नए एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कई तरह से फायदेमंद है।
इन दिनों मार्केट में नई तकनीकी से चलने वाली एसी आ चुकी है जो आपके बिजली के बिल को कम कर देगी साथ ही बिजली कटौती से भी छुटकारा दिलाएगी। बाजारों में बिक रही इस एसी को सोलर एसी कहा जाता है जो बिजली की बजाए सूरज की रौशनी से चलती है तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी।
चिलचिलाती धूप में तेजी से करेगी काम
गर्मीयों में हर घर में ऐसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है। वही शहद की बात करें तो यहां रहने वाले लोगों को एसी के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। क्योंकि एसी के मेंटीनेंस और बिल पर काफी रुपया खर्च होता है। साथ ही अगर एसी हर समय चलती है तो बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में बिजली बिल को काम करने का काम सोलर एसी करती है। क्योंकि सोलर एसी बिजली की जगह सूरत की रौशनी पर चलती है। जितनी ज्यादा धूप उतना ही काम करेगी सोलर एसी।
सोलर एसी या सोलर एयर कंडीशनर
इन दिनों बाज़ारों में आई सोलर एसी या सोलर एयर कंडीशनर बढ़े काम की है जो सोलर पावर यानी सूरज की रौशनी के बराबर काम करती है। इस तरह की एसी बिजली से चलने की बजाय सोलर पैनल से जनरेट होने वाली सोलर एनर्जी पर काम करती है। बता दें कि सोलर एसी भी रेगुलर एसी जैसी ही काम करती है मगर उनके पास पावर के कई सारे ऑप्शन हैं।
सोलर एसी को चलाने के लिए तीन तरह की पावन का इस्तेमाल होता है। जिसमें कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर को आप केवल बिजली से चला सकते हैं मगर सोलर एसी को सोलर पावर, सोलर बैटरी बैंक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चलाया जा सकता है।
सोलर एसी कम करेगी बिजली बिल
अगर आप अपने एसी के बिल को कम करना चाहते हैं तो आप सोलर एसी का प्रयोग जरूर करें। एक औसत सोलर एसी के लिए आपको करीब 99 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 1 टन की क्षमता वाले सोलर एसी के लिए आपको 99 हजार और डेढ़ टन क्षमता वाली एसी के लिए करीब करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्च लगेगा।
Read more: Aaj Ka Panchang 2025: बुधवार को कर रहे हैं कोई शुभ कार्य? तो पहले देखें दिनभर के सबसे बेस्ट मुहूर्त