Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपनी चर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन एक बार फिर अपने पुराने किरदार ‘जस्सी’ को निभाते नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने 2012 में काफी पसंद किया था।
Read more: Maalik Box Office Collection Day 3: फिल्म ने संडे को मचाया धमाल, 3 दिन में इन फिल्मों को दे दी मात…
एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर सीक्वल
‘सन ऑफ सरदार 2’ एक एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म है, जिसकी पृष्ठभूमि इस बार स्कॉटलैंड में रची गई है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया, जिसमें दमदार एक्शन, पंजाबी अंदाज और हास्य का मिश्रण नजर आया। ट्रेलर में शानदार लोकेशंस के साथ-साथ मसालेदार मनोरंजन की झलक दिखाई दी।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
हालांकि ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। कई यूज़र्स ने फिल्म की विजुअल क्वालिटी और ह्यूमर की तारीफ की, वहीं कुछ ने स्क्रिप्ट और प्रजेंटेशन को औसत बताया। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चर्चा और बज के आधार पर फिल्म की शुरुआती कमाई 10-12 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
पहली फिल्म रही थी हिट, कमाए थे 105 करोड़
2012 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने 105.03 करोड़ रुपये का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया था और वह हिट रही थी। अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इसका सीक्वल अपनी सफलता को दोहराने की कोशिश करेगा।
2025 की बड़ी ओपनिंग फिल्मों से टक्कर
2025 में रिलीज हुई अन्य बड़ी फिल्मों की तुलना में, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का शुरुआती कलेक्शन टॉप 5 में शामिल होने के लिए पर्याप्त नहीं लग रहा। अब तक की टॉप बॉलीवुड ओपनिंग्स में शामिल हैं –
- छावा (₹33.10 करोड़)
- सिकंदर (₹30.06 करोड़)
- हाउसफुल 5 (₹24.35 करोड़)
- रेड 2 (₹19.71 करोड़)
- स्काई फोर्स (₹15.30 करोड़)
स्टार-कास्ट और डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन विनय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह दमदार स्टारकास्ट फिल्म को कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर मिश्रण देने वाली है।
दुनियाभर में होगी रिलीज
‘सन ऑफ सरदार 2’ को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दर्ज करती है।

