Sonam Raghuvanshi News: शादी के 12 दिन बाद… दूल्हे का कत्ल! राजा रघुवंशी हत्याकांड में 30 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

Aanchal Singh
Sonam Raghuvanshi News
Sonam Raghuvanshi News

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड 30 दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल केस में राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन अन्य आरोपियों ने हत्या की बात तो कबूल कर ली है, लेकिन अब तक हत्या का असली मकसद सामने नहीं आया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच इंदौर से लेकर मेघालय तक फैला चुकी है। राजा का परिवार न्याय की उम्मीद में है और लगातार आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग कर रहा है।

Read More: Sonam Raghuvanshi News:सोनम की मदद करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के आरोप में फंसा

पड़ोसियों ने खोले राज

आपको बता दे कि, सोनम और राजा की शादी को लेकर मोहल्ले में पहले से ही चर्चाएं थीं। पड़ोसियों के मुताबिक, जब से सोनम की शादी राजा से तय हुई थी, तब से ही उनके घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आने लगी थीं। एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आए दिन तेज आवाजें सुनाई देती थीं, लेकिन लोग इसे घरेलू मामला समझकर चुप रहते थे। अब जब यह सब सामने आया है, तो पूरा मोहल्ला सन्न है।

मेघालय में पूछताछ के दौरान सोनम ने कहा…

जब मेघालय पुलिस ने सोनम से हत्या के बारे में पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया। सोनम ने कहा, “मेरे माता-पिता को सब पता है कि मैंने ऐसा क्यों किया, आप उन्हीं से पूछिए।” इसके बाद पुलिस ने सोनम की मां से बात की। उन्होंने बताया कि सोनम इस शादी से खुश नहीं थी और वह शुरू से ही विरोध कर रही थी। लेकिन पिता देवी सिंह की जिद के चलते शादी करनी पड़ी।

सोनम की मां ने पुलिस को बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन जब उसके पिता ने आत्महत्या की धमकी दी, तो वह मजबूरी में शादी के लिए तैयार हो गई। हालांकि, उस दौरान भी सोनम अपने प्रेमी राज के संपर्क में थी। दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

शादी के 12 दिन बाद हुई हत्या, राज बना मास्टरमाइंड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 जून को हुई थी और महज 12 दिन बाद, 23 जून को मेघालय में राजा की हत्या कर दी गई। इस हत्या की साजिश शादी से पहले ही रची जा चुकी थी। राज इस हत्या का मास्टरमाइंड था और सोनम ने उसका पूरा साथ दिया। हत्या को अंजाम देने में राज के तीन दोस्तों ने भी मदद की। पुलिस अभी इस पूरे ऑपरेशन हनीमून की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

मुकदमा जारी, परिवार को न्याय की आस

फिलहाल यह मामला पुलिस जांच के अधीन है। राजा रघुवंशी का परिवार इस हत्या को लेकर टूट चुका है, लेकिन उन्हें अब भी न्याय की उम्मीद है। वे लगातार आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं ताकि हत्या का असली मकसद सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस में बड़ा खुलासा हो सकता है।

Read More: Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई, सोनम और राज भी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version