Sonam Raghuvanshi News:सोनम के काले बैग का बड़ा खुलासा.. ब्रोकर और चौकीदार के बाद अब लोकेंद्र तोमर भी हिरासत में

Mona Jha
Sonam Raghuvanshi News
Sonam Raghuvanshi News

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। केस की जांच कर रही शिलांग पुलिस ने अब ठेकेदार लोकेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोकेंद्र ने ही सोनम रघुवंशी को अपने ही इंदौर स्थित बिल्डिंग में छुपाया था, जहां उसने हत्या के बाद कई अहम सबूतों को छिपाया।लोकेंद्र तोमर मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है। शिलांग पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया और इंदौर लाकर पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, सोनम ने जिस फ्लैट में शरण ली थी, वह लोकेंद्र की इमारत का हिस्सा था।

Read more : Adani Group AGM: AGM में गौतम अडानी का बड़ा बयान, 2030 तक हो सकते हैं ये बदलाव, जानिए…

पिस्टल, कैश और सोनम का रहस्यमयी बैग

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की पिस्टल, करीब 5 लाख रुपये नकद और गहनों से भरा बैग उसी फ्लैट में छिपाया था। लेकिन अब तक वह बैग पुलिस को नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि सबूत नष्ट करने के इरादे से कुछ बैग जला दिए गए, लेकिन असली बैग अभी भी गायब है।

Read more : Wipro Share Price: विप्रो शेयर से आएगा तगड़ा रिटर्न या और गिरेगा भाव? जानिए एक्सपर्ट अपडेट

ब्रोकर और चौकीदार की भूमिका पर भी सवाल

इससे पहले पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार किया था। जेम्स ने कबूल किया कि उसने लोकेंद्र से हीराबाग कॉलोनी की इमारत लीज पर ली थी, और वहीं का फ्लैट जी-1 सोनम और राज को दिया गया था।बाद में हत्या के बाद जेम्स और लोकेंद्र ने मिलकर फ्लैट को खाली करवाया और बैग को हटाया। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने मिलकर कुछ बैग जला दिए, जिससे सबूत मिटाया जा सके।

Read more : SBI Share Price: तगड़ा कमबैक! SBI शेयर पर टूट पड़े निवेशक, जानिए क्यों मचा है हड़कंप

SIT की जांच और बैग की तलाश जारी

विशेष जांच दल (SIT) अब लोकेंद्र की गिरफ्तारी के बाद यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम का वह काला बैग आखिर गया कहां। बैग में मौजूद पिस्टल और नकद इस हत्याकांड के सबसे अहम सबूत माने जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि इस बैग में सोनम और राजा के मोबाइल फोन भी हो सकते हैं, जिनसे हत्याकांड की और सच्चाई सामने आ सकती है।

Read more : Rattanindia Power Share Price: बेचना गलती होगी! ये पेनी स्टॉक कर सकता है तगड़ा धमाका

जांच का दायरा बढ़ा

लोकेंद्र तोमर की गिरफ्तारी से केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद सोनम को छुपाने और सबूत मिटाने में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version