Sonam Raghuvanshi News:  मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्याकांड में व्लॉगर को किया तलब, कैमरे में कैद हुए सोनम-राजा और तीन ‘हत्यारे’

Mona Jha
Sonam Raghuvanshi News
Sonam Raghuvanshi News

Sonam Raghuvanshi News :  इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। राजा रघुवंशी की हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने एक व्लॉगर को किया है।  आपको बतादें कि सोनम और राजा मेघालय में ट्रैकिंग करते हुए जिस कैमरे में कैद हुए थे, इतना ही नहीं, राजा के तीन ‘हत्यारों’ की तस्वीरें भी कैद हुईं थी । मेघालय पुलिस ने इस बार व्लॉगर को तलब किया। पुलिस इस घटना के बारे में उससे पूछताछ करना चाहता है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्लॉगर से संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

देव सिंह नाम का व्लॉगर बनाया वीडियो

जब से राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर बवाल चल रहा है, तब सबसे पहले एक वीडियो सामने आया था । उस वीडियो में राजा और उनकी पत्नी सोनम नजर आ रहे थे। वे ट्रैकिंग कर रहे थे। देव सिंह नाम का एक व्लॉगर वीडियो बना रहा था। पहाड़ी जंगल में ट्रैकिंग करते हुए उस वीडियो में राजा और सोनम नजर आ रहे हैं। सोनम पहले थीं। वो सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। उनके हाथ में एक छड़ी और कंधे पर एक छोटा काला बैग था। इसके अलावा उनके हाथ में एक पॉलीथिन का पैकेट था। जांचकर्ताओं ने पाया है कि उसमें पानी था। राजा सोनम के ठीक पीछे था।

ट्रैकिंग करते दिखे तीन ‘हत्यारे’

पुलिस ने बताया कि ये वीडियो 23 मई का है। संयोग से, राजा की हत्या उसी दिन हुई थी। एक और वीडियो सामने आया है। उसमें तीन युवक ट्रैकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उस वीडियो में राजा के तीन ‘हत्यारे’ दिखाई दे रहे हैं। वे भी ट्रैकिंग कर रहे थे। उनमें से एक कैमरा देखकर अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता है। व्लॉगर देव का यह वीडियो अब जांच का हिस्सा बन गया है और इसीलिए पुलिस व्लॉगर का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

व्लॉगर से संपर्क नहीं हुआ है

व्लॉगर देव मेघालय की यात्रा से लौटने के बाद वीडियो देख रहे थे। उस समय राजा और सोनम की घटना ने हलचल मचा दी थी। व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर कहा, “मैं मेघालय की यात्रा का वीडियो देख रहा था। तभी मेरी नज़र इंदौर के उस जोड़े पर पड़ी। जब मैंने वीडियो बनाया, तब सुबह के 9:45 बज रहे थे। हम नीचे की ओर ट्रेकिंग कर रहे थे। राजा-सोनम ऊपर जा रहे थे।” व्लॉगर से संपर्क न हो पाने पर पुलिस ने इंस्टाग्राम अधिकारियों को एक पत्र भेजा है। उन्होंने वीडियो के संबंध में उनसे सहयोग मांगा है।

Read More : Sonam Raghuvanshi News:राजा-सोनम हत्या केस में नया मोड़…मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, होगा पर्दाफाश?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version