Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की जांच में रोज नए खुलासे, गार्ड भी गिरफ्तार

Aanchal Singh
Sonam Raghuvanshi News
Sonam Raghuvanshi News

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड को 23 जून को एक महीना पूरा हो जाएगा, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल केस की गुत्थी अभी भी पूरी तरह से नहीं सुलझ पाई है। पुलिस और SIT को हर दिन नए सुराग मिल रहे हैं, जिससे जांच की दिशा लगातार बदल रही है।

Read More: Sonam Raghuvanshi News: शादी के 12 दिन बाद… दूल्हे का कत्ल! राजा रघुवंशी हत्याकांड में 30 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी ने खोले कई राज

महालक्ष्मीनगर के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को हिरासत में लेने के बाद जांच में नया मोड़ आया। सिलोम के पास से राजा और सोनम का बैग बरामद हुआ, जिसमें कई अहम सुराग छिपे थे। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ाया। हत्या के बाद सोनम शिलांग से लौटकर हीराबाद के एक फ्लैट में रुकी थी। यह फ्लैट सिलोम जेम्स का था, जिसे राजा रघुवंशी के दोस्त विशाल सिंह ठाकुर ने 17,000 रुपये मासिक किराए पर लिया था। सोनम यहीं रह रही थी, लेकिन जैसे ही आकाश की गिरफ्तारी हुई, वह गाजीपुर भाग गई और अपना सामान फ्लैट में ही छोड़ गई।

सोनम के बैग में मिले पिस्तौल, गहने और दस्तावेज

9 जून को सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया, और 10 जून को सिलोम उस फ्लैट में पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वह कार से आया और सोनम का सारा सामान – कपड़े, गहने, पिस्तौल और अन्य चीजें एक बैग में भरकर ले गया। पुलिस लंबे समय से इस बैग की तलाश कर रही थी, जो अब सिलोम के पास से मिला है।

सिलोम ने पुलिस से बचने की कोशिश की, फिर पकड़ा गया

जब पुलिस ने सिलोम को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने भोपाल जाने का बहाना बनाकर फोन बंद कर लिया। लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी करके उसे धर दबोचा। सिलोम की गिरफ्तारी से केस में कई नए सुराग सामने आए।

अब बिल्डिंग का गार्ड भी पुलिस की गिरफ्त में

हत्या के बाद से ही बिल्डिंग का गार्ड फरार था, जिसे अब पुलिस ने अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला कि सिलोम को फ्लैट की चाबी इसी गार्ड ने दी थी, जिससे वह अंदर गया और बैग ले गया। गार्ड की भूमिका भी अब संदेह के घेरे में है।

SIT की पूछताछ जारी

फिलहाल SIT सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस केस में अभी और नाम सामने आ सकते हैं। हत्याकांड के पीछे की असल साजिश जल्द ही पूरी तरह से सामने आ सकती है।

Read More: Sonam Raghuvanshi News:सोनम की मदद करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के आरोप में फंसा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version