Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ी प्रगति हुई है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शनिवार रात इंदौर से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और एक बिल्डिंग का गार्ड बल्ला अहिरवार शामिल हैं। दोनों पर हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को आश्रय देने और सबूत मिटाने में मदद करने का आरोप है। अब इस केस में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या सात हो गई है।
Read More: Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की जांच में रोज नए खुलासे, गार्ड भी गिरफ्तार
जले हुए बैग से जुटाए जा रहे सबूत
रविवार को एसआईटी और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम इंदौर के हरे कृष्णा विहार कॉलोनी पहुंची, जहां आरोपी सिलोम ने सोनम का ब्लैक बैग जलाया था। FSL टीम ने जले हुए बैग और उसमें रखे सामान के अवशेष इकट्ठा कर लिए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकते हैं।
पुलिस को अब तक नहीं मिला था सुराग
राजा की हत्या के बाद सामने आए एक वीडियो में सोनम के पास एक काला बैग देखा गया था। माना जा रहा है कि इस बैग में सोनम ने जेवर, नगदी और अन्य जरूरी सामान रखा था। पुलिस को कई दिनों की तलाश के बाद पता चला कि सोनम ने इस बैग को जला दिया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
भोपाल भागने की कोशिश में पकड़ा गया सिलोम
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि सिलोम जेम्स को देवास जिले के भोंरासा टोल गेट से गिरफ्तार किया गया, जब वह भोपाल भागने की फिराक में था। सिलोम ने इंदौर की हीराबाग कॉलोनी में वह फ्लैट किराए पर दिलाया था जहां सोनम हत्या के बाद छिपी थी और कीमती सामान रखा था।
गार्ड बल्ला अहिरवार भी गिरफ्तार
एसआईटी ने शनिवार देर रात करीब 2 बजे गार्ड बल्ला अहिरवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया। वह उसी बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड था, जहां सोनम रुकी थी। दोनों आरोपियों को इंदौर की अदालत में पेश किया जाएगा और शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी।
झरने के पास मिली थी लाश
राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव चेरापूंजी (सोहरा) के पास एक गहरी खाई में मिला था। मुख्य आरोपी सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। अब तक चार आरोपी यूपी और एमपी से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
प्रेम प्रसंग में रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। इस जघन्य हत्याकांड में अब लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और पुलिस को उम्मीद है कि जले हुए बैग से मिले सबूतों के जरिए केस को मजबूती मिलेगी।