Raja Raghuvanshi Case New Revelation:देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने लाया है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम फिलहाल जेल में बंद है और 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है। बताया जा रहा है कि जेल में सोनम काफी बेचैन रहती है और पुलिस उस पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रखे हुए है। इसी बीच पुलिस को ऐसा खुलासा हुआ है जिसने इस केस की पूरी कहानी को एक नया मोड़ दिया है।
राजा को तड़पता छोड़ कर क्यों भागी सोनम?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 23 मई की उस भयानक रात जब राजा रघुवंशी पर हमला हुआ था, सोनम उस वक्त राजा को तड़पता देख मौके से भाग गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब हमला हुआ और राजा पर कुल्हाड़ी का वार किया गया, तब सोनम चीख पड़ी और वहां से चली गई। उसे तब वापसी करनी पड़ी जब पता चला कि राजा की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि सोनम के भागने के बाद भी बाकी आरोपियों ने हमला जारी रखा।राजा पर सबसे पहले हमला विशाल उर्फ विक्की ने किया था। पुलिस ने क्राइम सीन पर रिक्रिएशन करके इस बात की पुष्टि की है कि सोनम उस वक्त कहीं दूर खड़ी थी और राजा पर वार होते हुए भी वह वहां से हट गई थी। इसके बाद आरोपी राजा के शव को नीचे फेंकने की कोशिश करते नजर आए।
पुलिस की जांच और अन्य खुलासे
मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनम के घर पर भी छापेमारी की और परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने दूसरा हथियार भी बरामद किया है, जिसका उपयोग राजा को मारने के लिए किया गया था। पुलिस का कहना है कि अब मामले की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।एएसपी विवेक सियेम ने बताया कि सोनम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि मामले की सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके। सोनम ने मर्डर से पहले 112 नंबर पर कई बार कॉल भी की थीं, जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस को लगातार मिल रही नई जानकारियां
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सोनम ने मर्डर से पहले किससे संपर्क किया था। पुलिस इस शख्स की तलाश में है ताकि केस में और जानकारियां मिल सकें। केस की जांच फिलहाल काफी गहनता से चल रही है और जल्द ही अंतिम फैसला आने की संभावना है।